दिल्ली को पीएम ने मोदी ने दी बड़ी सौगात, क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (18/08/2025): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी को 11,000 करोड़ रुपये की दो हाई स्पीड कॉरिडोर की सौगात देना ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का लोकार्पण इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दिल्ली के विकास को प्राथमिकता देते आए हैं।
सचदेवा ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी धन्यवाद किया और कहा कि दिल्ली के लाखों लोग इस पल के गवाह बने। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली को जाम से राहत और विकास की नई रफ्तार देने का काम किया है,” उन्होंने कहा।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि 10.1 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड को 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है, जिसमें 3.6 किलोमीटर लंबी शानदार टनल भी शामिल है। यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
वहीं, अर्बन एक्सटेंशन रोड-II का अलीपुर से दीछाऊं कलां तक का हिस्सा 5,580 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह सड़क बहादुरगढ़ और सोनीपत को नए संपर्कों से जोड़ेगी और दिल्ली की इनर व आउटर रिंग रोड्स, मुकर्बा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 पर ट्रैफिक को काफी हद तक कम करेगी।
सचदेवा ने कहा कि पिछले दस सालों में जो विकास कार्य रुके हुए थे, अब भाजपा की डबल इंजन सरकार उन्हें पूरा कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “आम आदमी पार्टी के निष्क्रिय शासन का अंत हो चुका है और दिल्ली अब विकास की नई पटरी पर तेजी से आगे बढ़ रही है।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।