दिल्ली NCR में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जमकर बरस सकते हैं बदरा

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (18/08/2025): राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 97 से 71 प्रतिशत के बीच दर्ज हुआ। विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

IMD की भविष्यवाणी के मुताबिक, 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। इस दौरान तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है। वहीं, बिजली गिरने और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं को लेकर भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली में लगातार हो रही रिमझिम बारिश का असर वायु गुणवत्ता पर भी दिख रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह 6:30 बजे तक राजधानी का औसत AQI 79 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में है। वहीं, एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का AQI 88, गुरुग्राम 93, गाजियाबाद 98, ग्रेटर नोएडा 78 और नोएडा 75 रहा। बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर 100 से नीचे पहुंचने से हवा अपेक्षाकृत साफ हुई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।