New Delhi News (17/08/2025): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेस और UER2 के उदघाटन समारोह के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2014 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद मंत्रालय को निर्देश दिया था कि भारत को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाए। उस समय दिल्ली की स्थिति बेहद खराब थी—हर जगह जाम, प्रदूषण और यात्रा में घंटों लगते थे। सिंधु बॉर्डर से धौला कुआं होते हुए गुरुग्राम तक जाना मुश्किल हो गया था। प्रधानमंत्री के विज़न को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गईं और आज उसका परिणाम जनता के सामने है।
48 हजार करोड़ की परियोजनाएं पूरी हुईं
गडकरी ने बताया कि पहले चरण में मात्र 1000 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू हुआ था, लेकिन आज 48,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स ने दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत दिलाई है। जहां पहले मेरठ से दिल्ली आने में चार घंटे लगते थे, वहीं अब यह सफर केवल 45 मिनट का रह गया है। इसी तरह धौला कुआं से गुरुग्राम और सोनीपत तक का सफर भी सिग्नल-फ्री कर दिया गया है।
द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-2 बने ऐतिहासिक प्रोजेक्ट
गडकरी ने कहा कि दिल्ली के मास्टर प्लान 2001 में प्रस्तावित द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) पर पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया। सांसद प्रवेश वर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आग्रह पर इन परियोजनाओं को शुरू किया गया। आज ये दोनों प्रोजेक्ट्स न सिर्फ स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बल्कि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के उदाहरण हैं।
तकनीक और डिजाइन में नए मानक
मंत्री ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे की संरचना अद्वितीय है। यहां एक रोड के ऊपर दूसरा रोड और उसके ऊपर ब्रिज बनाए गए हैं। डिजाइनिंग के समय जब इंजीनियरों ने 25 साल की सोच से प्रोजेक्ट तैयार किया, तब उसे रिजेक्ट कर और अधिक टिकाऊ डिजाइन पर काम हुआ। 29 किलोमीटर की इस सड़क को सिंगल लेन के हिसाब से देखा जाए तो यह 563 किलोमीटर लंबी है।
लॉजिस्टिक्स लागत घटाने का बड़ा लक्ष्य
गडकरी ने कहा कि अच्छी सड़कों के निर्माण से देश की लॉजिस्टिक्स लागत में 6% की कमी आई है। लक्ष्य है कि 2026 तक इसे सिंगल डिजिट में लाया जाए। इससे भारत के निर्यात को बड़ी गति मिलेगी और देश अंतरराष्ट्रीय बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बन पाएगा।

एनसीआर को मिलेगी नई कनेक्टिविटी
UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर को नए लिंक रोड देंगे। इनसे दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा। फरीदाबाद और नोएडा तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। देहरादून से एयरपोर्ट पहुंचने का सफर जो अभी दो से ढाई घंटे का है, वह 45 मिनट में पूरा हो सकेगा।
भविष्य की समयसीमा तय
गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर 2026 तक, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अक्टूबर 2025 तक और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे दिसंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड लिंक दिसंबर 2026 तक चालू होगा। इन परियोजनाओं से दिल्ली को जाम और प्रदूषण से बड़ी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री और जनता के प्रति आभार
गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया। उन्होंने दिल्ली और हरियाणा सरकार को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली की जनता को ट्रैफिक और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए मंत्रालय लगातार काम करता रहेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।