गरीबी, अशिक्षा व सामाजिक असमानता मिटाने का संकल्प लेकर Greater Noida Authority ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater NOIDA News (15 August 2025): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने सुबह 8 बजे तिरंगा फहराया। इस दौरान एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी गुंजा सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के पश्चात ऑडिटोरियम में संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अपने उद्बोधन में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हम स्वतंत्र हो चुके हैं, लेकिन अशिक्षा, गरीबी और सामाजिक असमानता को समाप्त करने के लिए अभी और प्रयास करने की आवश्यकता है। जब तक समाज में समरसता और समानता स्थापित नहीं होगी, तब तक भारत का विश्वगुरु बनने और आत्मनिर्भर भारत का सपना अधूरा रहेगा। उन्होंने सभी से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया।

एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्र प्रेमियों और नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन बताया और जाति-पांति के भेदभाव को खत्म करने का संकल्प लेने की अपील की। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सीमित संसाधनों में बेहतर कार्य करने, सोशल मीडिया के सदुपयोग और कार्य को उत्कृष्टता की ओर ले जाने पर बल दिया। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा को ‘मिनी इंडिया’ बताते हुए सभी को टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी।

समारोह में ओएसडी अभिषेक पाठक और ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज, मंथन और केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। पहलगाम अटैक के बाद भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। आतंकी हमलों और सेना के शौर्य को दर्शाती प्रस्तुतियों के साथ प्राधिकरणकर्मी की बेटी तितली रानी ने मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने का संदेश दिया।

समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीएम वित्त विनोद कुमार, प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा, ओएसडी एनके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रेनो वेस्ट स्थित कार्यालय पर भी ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रमों से माहौल को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।
79th Independence Day | Greater Noida Authority | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।