सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला: नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहेब संविधान समिति का हिस्सा बनें

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (26 दिसंबर, 2024): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें आंबेडकर विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से वंचित किया है।

कांग्रेस पर गंभीर आरोप

सीएम योगी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहेब संविधान समिति का हिस्सा बनें। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव हरवाने की कोशिश की और उन्हें लोकसभा में पहुंचने से रोका। यूपीए सरकार के दौरान बाबा साहेब के चित्र का अपमान किया गया था, जिसके लिए मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल को माफी मांगनी पड़ी थी।

योगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस का इतिहास तुष्टिकरण और विभाजनकारी राजनीति का रहा है। “कांग्रेस ने वंचितों और दलितों को हमेशा पीछे रखने की कोशिश की है। उनके परिनिर्वाण के बाद भी कांग्रेस ने स्मारक बनने नहीं दिया।”

सपा पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “कन्नौज और सहारनपुर के कॉलेजों से बाबा साहेब का नाम हटाया गया। सपा का इतिहास भी कांग्रेस जैसा ही है। वे केवल गुमराह करने की राजनीति करते हैं।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने वंचित समाज के लिए शौचालय, मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कार्य किए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा का दलित और वंचित विरोधी चेहरा जनता समझ चुकी है। “बीजेपी बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है,” उन्होंने कहा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।