ग्रेटर नोएडा में ट्रक चालकों पर क्यों हुआ हमला?, जानें क्या है पूरा मामला
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में ट्रक चालकों पर हमले का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर राजस्थान के एक ट्रक चालक का हाथ तोड़ दिया। घटना की शिकायत पीड़ित चालक ने पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के भरतपुर निवासी नोमान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने ट्रक में बजरी और डस्ट भरकर दनकौर के मिक्सचर प्लांट पर लाते हैं। नोमान का आरोप है कि दनकौर क्षेत्र निवासी सोनू नागर और उसके साथ पांच से अधिक अज्ञात लोग बाहरी ट्रक चालकों से मारपीट करते हैं। नोमान ने कहा कि ये बदमाश ट्रकों को मिक्सचर प्लांट तक चलाने के लिए मजबूर करते हैं और धमकी देते हैं कि बाहरी लोग यहां काम करेंगे तो उनकी जान ले ली जाएगी।
मंगलवार रात हुई घटना में नोमान पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उनका एक हाथ टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि राहगीरों की मदद से उनकी जान बच सकी, नहीं तो हमलावर उनकी जान लेने पर आमादा थे। नोमान ने यह भी खुलासा किया कि यह पहली घटना नहीं है। तीन दिन पहले अलीगढ़ निवासी बंटी और राजस्थान निवासी समयदीन और आबिद पर भी इसी तरह हमला हुआ था। इन घटनाओं में भी चालकों को घायल किया गया था।
पुलिस ने नोमान की तहरीर के आधार पर सोनू नागर समेत पांच अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते बाहरी ट्रक चालकों में डर का माहौल है। पीड़ित चालकों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।