Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (11 अगस्त 2025): गौतमबुद्ध नगर की आज की 10 प्रमुख खबरें, में स्वतंत्रता दिवस उत्सव की तैयारियां, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य शोभायात्रा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग, सुरक्षा और दुर्घटना घटनाएं, नए शैक्षिक संस्थानों के लिए जमीन मंजूरी, नोएडा एयरपोर्ट रोड पर ग्रीन पार्क का निर्माण, और सेक्टर-62 में आधुनिक स्काई वॉक जैसे महत्वपूर्ण विकास शामिल हैं।

1. 12 अगस्त 2025 को ग्रेटर नोएडा में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत “तिरंगा महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तिरंगा मेला और म्यूजिकल कंसर्ट जैसे कार्यक्रम होंगे। जिलाधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) ने इसकी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और समन्वित रूप से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेले में ODOP उत्पाद, तिरंगा थीम वस्तुएं और प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा रैलियां, स्कूली बच्चों की भागीदारी और “हर घर तिरंगा” सेल्फी बूथ भी प्रमुख आकर्षण होंगे। इसके साथ ही 13 से 15 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों और 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

2. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) से पूर्व ISKCON ग्रेटर नोएडा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई: ग्रेटर नोएडा के ISKCON मंदिर द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव से पहले एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुरली वादन प्रभु के समन्वय में निकली इस यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने कीर्तन व हरिनाम संकीर्तन करते हुए भाग लिया। आयोजन में गिरिराज प्रभु, स्वरूप आनंद प्रभु एवं अन्य भक्तों की सक्रिय भागीदारी रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 व 17 अगस्त को ISKCON ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें कीर्तन, कथा, अभिषेक, नाट्य लीला व भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है।

3. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत NEET व JEE की निशुल्क कोचिंग 19 अगस्त 2025 से शुरू होगी। अब तक 85 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है। कक्षाएं गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, सलारपुर कला, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय और पंचशील इंटर कॉलेज में संचालित होंगी। UPSC, NDA, CDS व PCS की तैयारी के लिए भी कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इच्छुक छात्र ऑनलाइन पोर्टल या समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना है।

4.ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में हतेवा फार्म के पास आज दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चला रहे फौजी रामवीर सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Sort Circuit) बताया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं बच सकी। यह हादसा वाहन की समय-समय पर जांच और रखरखाव की जरूरत को उजागर करता है।

5.ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-142 स्थित ब्लिपी डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ 4 अगस्त 2025 को हुई बर्बरता ने सभी को झकझोर दिया है। CCTV फुटेज में नाबालिग सहायिका द्वारा बच्ची को पीटने, खिलौना मुंह में ठूंसने, दीवार पर सिर पटकने और दांतों से काटने जैसी हिंसक घटनाएं रिकॉर्ड हुईं। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सहायिका को हिरासत में लिया और संचालिका से पूछताछ शुरू की। जांच में पता चला कि डे-केयर बिना लाइसेंस (License) के चल रहा था और देखरेख की जिम्मेदारी एक नाबालिग को दी गई थी। प्रशासन ने जिले के सभी डे-केयर (Day Care) में सुरक्षा नियमों के सख्त पालन के निर्देश दिए हैं।

6. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा (Rabupura) क्षेत्र में 41 वर्षीय शिक्षक विनोद शर्मा ने मानसिक तनाव के चलते रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विनोद एक सम्मानित शिक्षक (Teacher) थे और पिछले कई महीनों से तनाव में थे। घटना के बाद परिवार ने पुलिस को बिना सूचित किए अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर जागरूकता और संवाद की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

7. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) फुल ड्रेस रिहर्सल (12-13 अगस्त) और मुख्य कार्यक्रम (14-15 अगस्त) के दौरान सुरक्षा कारणों से गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी मालवाहक (भारी, मध्यम, हल्के) वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं, जिनमें वाहन चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, यमुना एक्सप्रेसवे और परीचौक से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। असुविधा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें।

8. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों के लिए जेवर, दादरी और ग्रेटर नोएडा में जमीन मंजूर कर दी है। यमुना एक्सप्रेसवे (YEIDA) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने जमीन एक रुपये प्रति वर्गमीटर दर से देने की सहमति दी है। प्रत्येक विद्यालय के निर्माण पर 25-30 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इनमें प्री-प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा आधुनिक सुविधाओं के साथ दी जाएगी। दादरी में निर्माण शुरू हो चुका है, जबकि जेवर और ग्रेटर नोएडा में जल्द भूमि आवंटन होगा।

9. यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) नोएडा एयरपोर्ट रोड (Noida Airport Road) पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के पास 500 मीटर में एक आधुनिक ग्रीन पार्क बनाएगा, जिसमें जॉगिंग ट्रैक, फव्वारे और कियोस्क होंगे। यह पार्क 35 किलोमीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े मुख्य मार्ग की हरियाली को बढ़ावा देगा। साथ ही, प्रमुख चौराहों पर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक थीम के फव्वारे और म्यूरल लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) का स्वरूप मिलेगा।

10. नोएडा सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर 530 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा आधुनिक स्काई वॉक (Advanced Sky Walk) बनाया जाएगा, जिसकी लागत 38 करोड़ रुपये होगी। अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट में एस्केलेटर, लिफ्ट और रैंप जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे रोज़ाना करीब 60,000 पैदल यात्री सुरक्षित और बिना ट्रैफिक बाधा के आवागमन कर सकेंगे। यह स्काई वॉक नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले नए फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) से भी जुड़ा होगा और शहर की शहरी आधारभूत संरचना को मजबूत बनाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।