दिल्ली के सीरीफोर्ट में दिखाई जा रही है देशभक्ति फिल्में, तीन दिनों तक विशेष अभियान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (11/08/2025): दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अगले तीन दिनों तक देश के चार शहरों में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। यह पहल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) के सहयोग से आयोजित की जा रही है। दिल्ली में इसका आयोजन सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में होगा, जहां दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे से भरपूर सिनेमा का अनुभव मिलेगा।

कपिल मिश्रा ने कहा कि इस विशेष फिल्म महोत्सव में अगले तीन दिनों में 11 राष्ट्रभक्ति पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना और ‘स्वर्णिम व विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प को मजबूत करना है। उन्होंने दिल्लीवासियों से सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आकर इन फिल्मों को देखने और इस प्रेरणादायक माहौल का हिस्सा बनने की अपील की।

कार्यक्रम को लेकर राजधानी में उत्साह का माहौल है। आयोजकों का कहना है कि ऐसे अभियानों से न केवल सांस्कृतिक एकता को बल मिलता है, बल्कि नागरिकों के बीच राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी प्रगाढ़ होती है। इस अवसर पर सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम को तिरंगे के रंगों से सजाया गया है, ताकि दर्शकों को एक अद्वितीय और भावनात्मक अनुभव मिल सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।