सांसदों के लिए आवास का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की दी प्रेरणा
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (11 August 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में सांसदों के लिए नवनिर्मित चार टॉवर वाले आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस परिसर में कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली—भारत की चार प्रमुख नदियों—के नाम पर टॉवर बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये नाम देश की एकता के सूत्र में बांधने की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी सांसदों को बधाई देते हुए फ्लैट निर्माण में जुटे इंजीनियरों और श्रमिकों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नए आवास सांसदों के Ease of Living को बढ़ाएंगे और पुराने जर्जर मकानों से होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि 180 से अधिक सांसद एक साथ इन मल्टी-स्टोरी इमारतों में रह सकेंगे, जिससे पहली बार निर्वाचित सांसदों को आवास आवंटन में आने वाली कठिनाई भी दूर होगी। पीएम ने यह भी बताया कि 2004 से 2014 के बीच एक भी नया सांसद आवास नहीं बना, जबकि 2014 के बाद से अब तक लगभग 350 आवास निर्मित हो चुके हैं, जिससे सरकारी खर्च में भी कमी आई है।
उन्होंने कहा कि जैसे कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण हुआ है, वैसे ही पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को घर मिले हैं, और संसद की नई इमारत के साथ सैकड़ों मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस नए परिसर में sustainable development का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें सोलर-एनएबल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी पर्यावरण हितैषी पहलें शामिल हैं।

पीएम मोदी ने सांसदों से आग्रह किया कि यह परिसर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक बने और यहां सभी प्रांतों के त्योहारों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सामूहिक आयोजन हो। उन्होंने परिसर में स्वच्छता को प्राथमिकता देने और वर्ष में 2-3 बार सांसद आवास परिसरों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री ने हास्यपूर्ण अंदाज में कहा कि फ्लैट का दौरा करते समय उन्होंने सोचा कि यह छोटा है, लेकिन अंदर जाकर महसूस किया कि यह काफी बड़ा और सुविधाजनक है। उन्होंने आशा जताई कि ये आवास सांसदों के व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन में आशीर्वाद साबित होंगे और इनके माध्यम से जनप्रतिनिधि जनता की सेवा में और अधिक समय व ऊर्जा समर्पित कर सकेंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।