पीएम मोदी ने सांसदों के लिए नवनिर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का किया उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (11/08/2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इन इमारतों को “कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली” जैसे भारत की चार प्रमुख नदियों के नाम से जोड़ा गया है। पीएम ने कहा कि ये नदियां करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं और अब इनकी प्रेरणा सांसदों के जीवन में भी आनंद की धारा बहाएगी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि कुछ लोग कोसी नाम सुनकर नदी के बजाय बिहार का चुनाव याद करेंगे, लेकिन नदियों के नाम देश की एकता का प्रतीक हैं।

सांसदों के लिए बढ़ी सुविधाएं और क्षमता

पीएम मोदी ने बताया कि नई बिल्डिंग के तैयार होने से दिल्ली में सांसदों के लिए सरकारी आवास की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। अब एक ही मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में 180 से ज्यादा सांसद एक साथ रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले सांसदों को दिल्ली में आवास को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, खासकर पहली बार चुने गए सांसदों को। यह नई सुविधा उन्हें राहत देगी और वे अपनी ऊर्जा जनता की समस्याओं के समाधान में लगा सकेंगे।

पुराने आवास से मिली मुक्ति

प्रधानमंत्री ने पुराने सांसद आवासों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि पहले सांसदों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नए आवास में प्रवेश के बाद सांसद इन समस्याओं से मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी रहने की सुविधा मिलने से जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों को और प्रभावी ढंग से निभा पाएंगे।

निर्माण में समय और संसाधनों की बचत

पीएम मोदी ने बताया कि 2004 से 2014 तक लोकसभा सांसदों के लिए एक भी नया आवास नहीं बना था। 2014 के बाद इस काम को अभियान की तरह लिया गया और अब तक करीब 330 सांसद आवास तैयार किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण करने से सरकार ने किराए पर चल रहे मंत्रालयों का लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपये सालाना का खर्च बचाया है।

विकास की बहुआयामी दृष्टि

प्रधानमंत्री ने नए सांसद आवासों को व्यापक विकास योजनाओं से जोड़ा। उन्होंने कहा कि जब संसद की नई इमारत बन रही है, तब देश में सैकड़ों मेडिकल कॉलेज भी तैयार हो रहे हैं। पीएम आवास योजना से चार करोड़ गरीबों को घर मिल चुके हैं, जिससे स्पष्ट है कि सरकार हर वर्ग और हर समाज के विकास पर काम कर रही है।

सस्टेनेबल और पर्यावरण अनुकूल निर्माण

मोदी ने बताया कि नए सांसद आवासों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट के मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें सोलर एनर्जी जैसे प्रो-एनवायरनमेंट कदम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत लगातार सस्टेनेबल डेवलपमेंट के विजन को आगे बढ़ा रहा है और यह भवन उसी का उदाहरण है।

एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन आवासों में देश के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों के सांसद एक साथ रहेंगे, जो “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का प्रतीक होगा। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की भाषाओं के कुछ शब्द एक-दूसरे से सीखने का प्रयास करें और यहां आयोजित कार्यक्रमों में अपने क्षेत्र के लोगों को भी शामिल करें।

स्वच्छता और अनुशासन की अपील

पीएम मोदी ने परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने की अपील की और सुझाव दिया कि साल में दो-तीन बार सांसद आवास परिसरों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित हो। उन्होंने कहा कि सबसे स्वच्छ और सबसे खराब परिसर की घोषणा करने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और सभी साफ-सफाई को प्राथमिकता देंगे। अंत में उन्होंने सभी सांसदों और उनके परिवारों को नए आवास के लिए शुभकामनाएं दीं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।