आईआईटी दिल्ली में हैंडलूम हैकथॉन 2025 का सफल आयोजन: 400 युवा प्रतिभाओं ने प्रस्तुत किए नवाचार
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (05 August 2025): आईआईटी दिल्ली के डोगरा हॉल में आयोजित भारत के पहले और सबसे बड़े “हैंडलूम हैकथॉन 2025” का आज भव्य समापन हुआ। वस्त्र मंत्रालय के अधीन विकास आयुक्त (हथकरघा) डॉ. एम. बीना द्वारा उद्घाटित इस आयोजन में देशभर से चयनित 250 टीमों के 400 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। हैकथॉन का उद्देश्य पारंपरिक हथकरघा शिल्प कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और इस क्षेत्र में व्यावहारिक, नवाचारी समाधान प्रस्तुत करना था।
इस राष्ट्रीय नवाचार चैलेंज ने न केवल शिल्पकारों की जमीनी आवश्यकताओं को उजागर किया, बल्कि उनके समाधान के लिए छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन भी किया। उद्घाटन समारोह में डॉ. एम. बीना ने कहा कि इस हैकथॉन ने हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक परिणाम दिए हैं और यह दिखाया है कि युवा अन्वेषक किस प्रकार हथकरघा समुदाय के लिए सार्थक और व्यावहारिक समाधान तैयार कर सकते हैं।
हैकथॉन को लेकर देशभर से 1,500 से अधिक आवेदनों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी और सिलचर से कच्छ तक के नवाचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थानों, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों और प्रमुख तकनीकी शिक्षण संस्थानों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
यह हैकथॉन सरकार, शिक्षा जगत और उद्योग के बीच एक अद्वितीय सहयोग का प्रतीक रहा, जिसमें डीसी/हैंडलूम्स, राष्ट्रीय डिजाइन केंद्र, एफआईटीटी-आईआईटी दिल्ली, आईआईटी दिल्ली एलुमनाई एसोसिएशन, टीआईडीईएस इनक्यूबेटर और थिंकस्टार्टअप जैसे संस्थानों ने प्रमुख भूमिका निभाई।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तीन प्रमुख विषयों पर काम करने की चुनौती दी गई — पहला, हथकरघा डिजाइन और कार्यकलापों में नवाचार; दूसरा, बाजार पहुंच एवं डिजिटल एकीकरण; और तीसरा, स्थिरता व पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के समाधान। टीमों ने ‘विचार, अनुसंधान, निर्माण और प्रस्तुति’ के चार चरणों में बुनकरों के साथ निरंतर संवाद करते हुए अपने समाधान तैयार किए, जिससे सुनिश्चित हुआ कि नवाचार जमीनी जरूरतों पर आधारित हों।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि हैकथॉन ने नवाचार के साथ-साथ तत्काल कार्यान्वयन पर भी ज़ोर दिया। विजेता टीमों का चयन केवल उनके विचारों की नवीनता के आधार पर नहीं, बल्कि उनके समाधान की व्यावहारिकता और वास्तविक दुनिया में लागू करने की क्षमता के आधार पर किया गया। विकास आयुक्त (हथकरघा) ने विजेता टीमों को दीर्घकालिक सहायता देने की घोषणा की, जिससे छात्रों के विचार हथकरघा समुदाय के लिए सशक्त समाधान बन सकें।
हैकथॉन में विशेषज्ञों की वार्ताएं, अनुभवी मेंटर्स का मार्गदर्शन और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया शामिल रही, जिसने सुनिश्चित किया कि प्रस्तुत समाधान तकनीकी रूप से सक्षम और व्यापारिक रूप से व्यवहार्य हों।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2025 समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में आयोजित यह हैकथॉन सरकार की पारंपरिक शिल्प को संरक्षित रखने और साथ ही उसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल न केवल स्थायी आजीविका और बाज़ार पहुंच को बढ़ावा देती है, बल्कि हथकरघा क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से एक नया युग शुरू करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
आज घोषित विजेता समाधान भविष्य के हथकरघा उद्योग के लिए प्रेरणा बनेंगे, जिनके कार्यान्वयन की रूपरेखा व्यापक इकोसिस्टम के सहयोग से तैयार की जा रही है। हैंडलूम हैकथॉन 2025 ने भारतीय हथकरघा को तकनीक, नवाचार और युवा शक्ति से जोड़ने का एक नया अध्याय लिख दिया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।