जिला कारागार गौतमबुद्धनगर पहुंचे कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, कई विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (04/08/2025): उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया। उनके आगमन पर जेल मुख्य द्वार पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल राजेश कुमार मौर्या एवं संजय कुमार शाही द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अपने दौरे के दौरान मंत्री चौहान ने कारागार में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 10 एकल कक्षों वाले नया चिकित्सालय (Hospital) , महिला अहाते में 10 एकल कक्ष, जेल इंडोर जिम (Jail Indoor Gym) एवं वेलनेस सेंटर (Wellness Centre) तथा तीन नवनिर्मित जेल गोदाम शामिल रहे। इसके अलावा कारागार परिसर में पेयजल सुविधा हेतु ट्यूबवेल (Tube well for drinking water facility) तथा एक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।

मंत्री धारा सिंह चौहान ने जेल परिसर में स्थित कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां बंदियों को सिलाई (Stiching), हेयर कटिंग (Hair Cutting), कंप्यूटर प्रशिक्षण (Computer Training), संगीत एवं नृत्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम. एंटरप्राइजेज (M. Enterprises) के मिथुन प्रताप सिंह, एचसीएल (HCL) व इंडिया विजन फाउंडेशन (India Vision Foundation), प्रोमथियस स्कूल (Prometheus School) जैसे संस्थानों का सहयोग प्राप्त है। कौशल विकास केंद्र में वर्मी कम्पोस्ट (Vermi Compost) उत्पादन की विधि को भी प्रदर्शित किया गया, जिसका उपयोग कारागार की औषधीय वाटिका एवं खेतों (Medicinal gardens and farms) में किया जा रहा है।

चौहान ने बंदियों द्वारा स्थापित औषधि वाटिका का भी भ्रमण किया, जहां ब्राह्मी, अश्वगंधा, सर्वगंधा, व इन्सुलिन जैसी उपयोगी औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। एलईडी सेंटर (VS Energy के सहयोग से) में बंदियों द्वारा तैयार की जा रही झालर, झूमर, दीपक, मूर्तिकला व आर्ट क्राफ्ट का अवलोकन करते हुए मंत्री जी ने उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही मधुमक्खी पालन परियोजना, जो देवेन्द्र सिंह के सहयोग से संचालित हो रही है, की भी प्रशंसा की।

दौरे के अंतिम चरण में मंत्री धारा सिंह चौहान ने कारागार में आयोजित रुद्राभिषेक अनुष्ठान में भाग लिया, जो सावन के अंतिम सोमवार को आयोजित किया गया था। धारा सिंह चौहान ने शिव बारात में सम्मिलित होकर बंदियों के साथ रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) किया और शिवजी की पूजा-अर्चना करते हुए सभी कैदियों, कारागार स्टाफ और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन बंदियों को आत्मिक शांति प्रदान करते हैं और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं।

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कारागारों को केवल बंदीगृह नहीं बल्कि सुधार और पुनर्वास के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों के मानसिक (Mental), शारीरिक (Physical) और आत्मिक विकास (Spritual Development) के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सुधार लाने हेतु हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्या, उपकारापाल सुरजीत सिंह, शिशिरकांत कुशवाहा, कमलचन्द्र, अनूप कुमार, अनुज कुमार, ज्ञानलता पाल, मनोरमा सिंह समेत अनेक अधिकारी-कर्मचारी तथा समाजसेवी राजा सैफी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा सिंह द्वारा किया गया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।