दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के झूठे दावों से रहें सावधान!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली(25 दिसंबर 2024): दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में प्रसारित ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2100 प्रतिमाह दिए जाने के दावों का कोई आधार नहीं है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अभी तक अधिसूचित नहीं की गई है।

विभाग के अनुसार, यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई योजना लागू की जाती है, तो इसके लिए सभी पात्र नागरिकों को आवेदन करने हेतु एक डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से इच्छुक लाभार्थी अनुमोदित दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही, योजना की पात्रता और अन्य आवश्यक जानकारियां विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अधिसूचित की जाएंगी।

विभाग ने जोर देकर कहा है कि फिलहाल ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है और किसी भी प्रकार का पंजीकरण या आवेदन प्रक्रिया चलने का दावा पूर्णतः झूठा है। जो भी व्यक्ति या संगठन इस योजना के नाम पर महिलाओं से आवेदन या व्यक्तिगत जानकारी जुटा रहा है, वह धोखाधड़ी कर रहा है और उसके पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है।

नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे इस प्रकार के झूठे वादों और दावों से सतर्क रहें। व्यक्तिगत विवरण जैसे बैंक खाता जानकारी, वोटर आईडी, फोन नंबर, आवासीय पता, या अन्य संवेदनशील जानकारियां साझा करने से बचें, क्योंकि ऐसा करना साइबर अपराध, डेटा चोरी, या बैंकिंग धोखाधड़ी का कारण बन सकता है। ऐसी स्थिति में कोई भी नुकसान पूरी तरह से संबंधित व्यक्ति की जिम्मेदारी होगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह इस प्रकार की किसी भी धोखाधड़ी या अनैतिक गतिविधियों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।

नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।