मेधावी छात्रों के लिए जागरूकता: मेरठ में राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना पर कार्यशाला
टेन न्यूज नेटवर्क
Meerut News (03 August 2025): आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (DoSEL) ने 2 अगस्त 2025 को मेरठ में राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMS) पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस सत्र की अध्यक्षता विभाग की आर्थिक सलाहकार ए. श्रीजा ने की। कार्यक्रम में मेरठ मंडल के बागपत, बुलन्दशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिलों के जिला नोडल अधिकारियों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों ने भाग लिया।
अध्यक्षा ने बताया कि NMMS एक मेधावी छात्रवृत्ति योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई पूरी करने में सहयोग देती है। उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष 15,000 नई छात्रवृत्तियों का सबसे बड़ा कोटा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर छात्रों के आवेदनों का समय पर सत्यापन सुनिश्चित करें, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति मिल सके।

NMMS 2018-19 से NSP पर उपलब्ध है और इसमें कक्षा 8 के बाद लिखित परीक्षा में मेरिट सूची में चयनित छात्रों को कक्षा 9 में पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण के लिए छात्र या उनके माता-पिता का आधार कार्ड आवश्यक है। NSP पर एकमुश्त पंजीकरण के बाद छात्र अपनी पसंद की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के दो-स्तरीय सत्यापन प्रक्रिया में पहला स्तर स्कूल स्तर पर नोडल अधिकारी द्वारा और दूसरा स्तर जिला नोडल अधिकारी द्वारा किया जाता है। कक्षा 9 में नए आवेदन और कक्षा 10, 11 व 12 में नवीनीकरण के आवेदन किए जाते हैं।
यह योजना केवल सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए है, जिसमें KVS, NVS और अन्य सरकारी आवासीय स्कूल शामिल नहीं हैं। पात्र विद्यार्थियों को प्रति वर्ष ₹12,000 की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाती है, जिसके लिए आधार से जुड़े बैंक खाते की आवश्यकता होती है।

कार्यशाला में NSP पर पंजीकरण, OTR प्रक्रिया, आम त्रुटियों से बचाव और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की जानकारी दी गई। साथ ही, विद्यालयों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, ‘विद्यांजलि-स्कूल स्वयंसेवी’ पहल, तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर ‘स्कूल चैलेंज’ और एनसीईआरटी द्वारा विकसित की जा रही यूनिवर्सल डिजाइन ऑफ लर्निंग (UDL) पाठ्यपुस्तकों पर भी चर्चा की गई।
मेरठ मंडल से कुल 210 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यक्रम में DoSEL की निदेशक श्रीकला पी. वेणुगोपाल, अवर सचिव हेमा मालिनी, उप निदेशक राम सिंह, प्रो. भारती कौशिक (CIET, NCERT) और अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।