New Delhi News (02 August 2025): स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत के उपलक्ष्य में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 01 अगस्त से “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” थीम पर एक माह लंबा स्वच्छता अभियान शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने शहीद भगत सिंह प्लेस, गोल मार्केट पर झाड़ू लगाकर की। इस अवसर पर एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी, सफाई कर्मचारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधि और स्थानीय मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
चंद्रा ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ और समृद्ध भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप 1 से 31 अगस्त तक चलने वाला यह अभियान सामूहिक सामुदायिक भागीदारी और संस्थागत प्रयासों के जरिए एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राजधानी के निर्माण को प्रेरित करेगा। उन्होंने श्रम की गरिमा और नागरिक एकजुटता पर बल देते हुए, शहीद भगत सिंह प्लेस स्थित एनडीएमसी वाणिज्यिक विभाग के कार्यालयों में विशेष आंतरिक स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस दौरान अधिकारियों को दस्तावेज़ स्कैनिंग, पुराने अभिलेखों, बेकार फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान तथा कार्यालय को अव्यवस्था-मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
अध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान केवल आस-पास की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वतंत्रता दिवस के महीने में राष्ट्रनायकों को श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की पुष्टि है। उन्होंने सभी विभागों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों, सार्वजनिक पार्कों, कार्यालयों और बाज़ारों में स्वच्छ परिसर अभियान, स्वच्छता जांच, जागरूकता सत्र, डिजिटल अभियान और स्थायी स्वच्छता आदतों को बढ़ावा देने की गतिविधियों की जानकारी दी।

उन्होंने नागरिकों, छात्रों, व्यापारी संगठनों और संस्थानों से इस पहल में सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि स्वच्छता को केवल कर्तव्य नहीं बल्कि गौरव और सशक्तिकरण के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बदला जा सके। आज पहले दिन सरकारी कार्यालयों की सफाई, स्कूलों में छात्रों द्वारा स्वच्छ परिसर अभियान, अस्पतालों और औषधालयों में स्वच्छता गतिविधियां तथा पालिका केंद्र, मोहन सिंह प्लेस, प्रगति भवन, विद्युत सब-स्टेशन, अग्निशमन नियंत्रण कक्ष और अन्य कार्यालयों में आंतरिक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत आने वाले दिनों में आरडब्ल्यूए और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के सहयोग से बाज़ार और आवासीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान होंगे। सभी स्कूलों में चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, वहीं सफाई कर्मचारी, एनजीओ स्वयंसेवक, शिक्षक और डॉक्टर “क्लीन माई सिटी” मार्च निकालकर जनजागरूकता बढ़ाएंगे। एनडीएमसी का उद्देश्य इस अभियान के जरिए राजधानी को स्वच्छता, सामुदायिक भावना और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनाना है, जो भारत की आज़ादी के सच्चे सार को प्रतिबिंबित करे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।