भूकंप से निपटने की तैयारी: गौतमबुद्ध नगर में पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (01/08/2025): गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को भूकंप जैसी आपातकालीन स्थिति (Emergency Situations) से निपटने के उद्देश्य से एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वित बचाव अभियान और जनसहभागिता को परखना एवं मजबूत बनाना था।
ड्रिल (Drill) की शुरुआत सुबह 10 बजे एक काल्पनिक भूकंप अलर्ट (Earthquake Alert) के साथ हुई, जिसके तुरंत बाद सभी संबद्ध एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्यों की कार्ययोजना पर अमल करना शुरू कर दिया। यह अभ्यास ज़िले के पांच महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित किया गया, जिनमें ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लि. (LG Electronics India Pvt. Ltd), सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज (Savitribai Phule Girls Inter College), एडब्ल्यूएचओ टाउनशिप (AWHO Township), और विकास भवन शामिल थे।
ड्रिल के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और अन्य सहयोगी संस्थाओं की टीमों ने भवनों में फंसे लोगों को निकालने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का अभ्यास किया। बचाव कार्यों में विशेष उपकरणों जैसे हाइड्रोलिक कटर (Hydraulic cutter), रबर इनफ्लेटेबल स्ट्रेचर (Rubber inflatable stretcher), और सेफ्टी बेल्ट (Safety Belt) का प्रयोग किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान स्कूलों, कार्यालयों और आवासीय परिसरों में मौजूद नागरिकों को भी आपात स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखने की प्रक्रियाएं समझाई गईं। छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की दिशा में समयबद्ध और अनुशासित प्रयास किए गए।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मॉक ड्रिल्स (Mock Drills) से विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है, जिससे असली आपदा की स्थिति में समय रहते प्रभावी कार्रवाई संभव हो पाती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की तैयारी न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाती है, बल्कि आम नागरिकों में भी आपदा के प्रति सजगता और आत्मविश्वास उत्पन्न करती है।
ड्रिल के समापन पर सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग और सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया गया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे अभ्यास नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।