NOIDA News (01/08/2025): नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) एक्वा लाइन (Aqua Line) के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। नोएडा की प्रमुख मेट्रो परियोजना के अंतर्गत अब बॉटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) से सेक्टर-142 तक 11.56 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस विस्तार को लेकर हाल ही में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की बैठक में एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने एक महत्वपूर्ण प्रजेंटेशन दिया।
PIB को दी गई परियोजना की पूरी जानकारी
प्रजेंटेशन के दौरान परियोजना की व्यवहार्यता (वायबिलिटी), यात्रियों की अनुमानित संख्या और आर्थिक पक्षों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों की ओर से यह सवाल भी उठाया गया कि वर्तमान में एक्वा लाइन घाटे में है, फिर भी इस नई लिंक लाइन की आवश्यकता क्यों महसूस की जा रही है। इन सभी बिंदुओं पर एमडी लोकेश एम ने संतोषजनक उत्तर दिए। लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में परियोजना को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया (Positive Response) मिली। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी के लिए आधिकारिक पत्र जारी कर दिया जाएगा।
रोजाना 1 से 1.25 लाख यात्री होंगे लाभान्वित
बॉटेनिकल गार्डन से शुरू होकर सेक्टर-142 तक प्रस्तावित इस मेट्रो रूट पर करीब 1 से 1.25 लाख दैनिक यात्रियों के सफर करने की संभावना जताई गई है। इस रूट के लिए 2254.35 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। इस विस्तार से नोएडा के कई व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को बेहतर मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी।
इन स्टेशनों से गुजरेगा नया मेट्रो रूट
इस मेट्रो कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं:
बॉटेनिकल गार्डन
नोएडा सेक्टर-44
नोएडा ऑफिस
नोएडा सेक्टर-97
नोएडा सेक्टर-105
नोएडा सेक्टर-108
नोएडा सेक्टर-93
पंचशील बालक इंटर कॉलेज
सेक्टर-142 (अंतिम स्टेशन)
यह रूट बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन को मौजूदा ब्लू लाइन से भी जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को दिल्ली मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक भी मिलेगा नया मेट्रो ट्रैक
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा मेट्रो नेटवर्क को और विस्तार देने के लिए ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट मंजूर किया गया है। इस रूट पर दो स्टेशन—जुनपत और बोड़ाकी बनाए जाएंगे। बोड़ाकी में एक बड़ा टर्मिनल स्टेशन तैयार करने की योजना है। यह एक्वा लाइन का अब तक का सबसे छोटा विस्तार होगा, जिस पर करीब 416 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।
डीपीआर पांच साल पहले बनी थी
गौरतलब है कि बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक की इस मेट्रो लिंक लाइन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) करीब पांच साल पहले तैयार की गई थी, लेकिन अब जाकर इसे अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए यह मेट्रो विस्तार अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे न केवल यात्रियों को सुगम और तेज़ परिवहन मिलेगा, बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। NMRC की यह पहल नोएडा को एक और महत्वपूर्ण मेट्रो कनेक्टिविटी देने जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।