ग्रेटर नोएडा बन रहा दूसरा “कोटा”?, बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या
मेघा राजपूत, संवाददाता, टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (31/07/2025): ग्रेटर नोएडा में बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू पंडित ने मंगलवार रात अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। परिजनों का आरोप है कि केसीसी कॉलेज में परीक्षा के दौरान हुई लापरवाही, अन्य छात्रों के सामने अपमान होने और छात्रा द्वारा अपने न्याय के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब न मिलना उसकी मौत की वजह बना।
गलत प्रश्नपत्र से शुरू हुआ उत्पीड़न
मृतका की पहचान वैशाली, बिहार निवासी खुशबू के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में सिग्मा-4 सोसाइटी में रह रही थी और जो नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज की बीटेक की छात्रा थी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई को जब सेमेस्टर परीक्षा देने केसीसी कॉलेज पहुंची, तो उसे रसायन शास्त्र की जगह भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र पकड़ा दिया गया। जब उसने विरोध किया, तो न केवल उसकी बात अनसुनी की गई, बल्कि उल्टा उसके पास नकल की पर्ची होने का आरोप लगाया गया और यूएफएम (अनुचित साधन एवं कदाचार) की कार्रवाई की गई।
परीक्षा हॉल से वाशरूम तक: प्रताड़ना की कहानी
खुशबू जब इस अपमान से विचलित होकर वाशरूम गई, तो परीक्षक वहां पहले से मौजूद कुछ पर्चियां लेकर लौटे और उन्हें खुशबू से जोड़ते हुए कार्रवाई की। छात्रा की उत्तर पुस्तिका भी बदल दी गई और उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। केसीसी प्रबंधन ने खुशबू के खिलाफ यूएफएम की कार्रवाई कर दी। इसके बाद से खुशबू मानसिक परेशान थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जो पर्चियां मिली थी वह भी किसी अन्य पेपर की थी जो वर्तमान में पेपर था उससे संबंधित नहीं थी।
न्याय की आस में ईमेल किया, मगर नहीं आया कोई जवाब
अपनी पीड़ा के समाधान की आस में खुशबू ने केसीसी प्रबंधन और परीक्षा नियंत्रक एकेटीयू को मेल भेजे, जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और उचित कार्रवाई की मांग की। लेकिन न तो कॉलेज और न ही विश्वविद्यालय ने उसे कोई जवाब दिया।
“इंजीनियर बनना चाहती थी मेरी बहन”
परिवार वालों की मानें तो खुशबू बचपन से इंजीनियर बनने का सपना देखती थी। पिता राजवल्लभ पंडित ने करीब 15 साल पहले बच्चों की पढ़ाई के लिए ग्रेटर नोएडा में फ्लैट लिया था। बड़ा बेटा विकास इंजीनियर बन चुका है, और अब बारी खुशबू की थी, लेकिन केसीसी कॉलेज की लापरवाही ने वो सपना छीन लिया।
“कॉलेज ने नियमानुसार कार्रवाई की” केसीसी की सफाई
केसीसी कॉलेज के एचओडी योगेश गुप्ता छात्रा की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम एकेटीयू के दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षा कराते हैं। छात्रा के पास पर्ची मिली थी, इसलिए फॉर्म भरवाकर यूएफएम की कार्रवाई की गई। पूरी सूचना विश्वविद्यालय को भेजी गई थी।
पुलिस की जांच की जारी, क्या मृतका छात्रा को मिलेगा इंसाफ
टेन न्यूज़ से बातचीत करते हुए थाना बीटा-2 कोतवाली के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि खुशबू के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें केसीसी प्रबंधन, प्रोफेसरों और कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की दिशा तय होगी। कॉलेज प्रशासन और संबंधित शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है।
आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाएं: एक चिंताजनक संकेत
महज 12 दिन पहले बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा ने आत्महत्या की थी। उसने सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। दोनों प्रोफेसर सस्पेंड हुए और केस राष्ट्रीय महिला आयोग और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। अब जीएनआईओटी की बीटेक छात्रा खुशबु की आत्महत्या, वह भी परीक्षा विवाद के कारण, यह दर्शाती है कि संस्थानों में संवेदनशीलता और छात्र समर्थन प्रणाली की कितनी कमी है।
खुशबू की आत्महत्या सिर्फ एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि शिक्षा प्रणाली में मौजूद खामियों का आईना है। किसकी कमी की वजह से छात्रा को आत्महत्या जैसा कदम उठाने पड़ा उसकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है इस पर आप अपनी विचार हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।