Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (31 जुलाई 2025): गौतमबुद्ध नगर की आज की 10 प्रमुख खबरें: 1 अगस्त को भूकंप और औद्योगिक आपदा पर राष्ट्रीय मॉकड्रिल (Mockdrill) का आयोजन प्रमुख है। किसानों का धरना ग्रेटर नोएडा में समाप्त हो गया है, लेकिन नोएडा में आंदोलन जारी है। VVIP होम्स में फ्लैट रजिस्ट्री शुरू होने से खरीदारों में उत्साह है। बिसरख में 8,900 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। जीएनआईओटी कॉलेज (GNIOT College) की छात्रा खुशबू पंडित ने आत्महत्या कर ली, जांच जारी है। शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University) में क्रोमैटोग्राफी पर प्रशिक्षण सफल रहा। कठेहरा गांव में बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व डीएम मनीष वर्मा के कार्यों की सराहना की गई, मेधा रूपम नई जिलाधिकारी बनीं। एक स्कूल निर्माण स्थल पर दुर्घटना में महिला मजदूर की मौत हुई और नोएडा में एक नशे में धुत SUV चालक ने मंदिर व वाहनों को क्षति पहुंचाई।

1. ग्रेटर नोएडा में 1 अगस्त को भूकंप और औद्योगिक आपदा से बचाव हेतु राष्ट्रीय मॉकड्रिल (National Mockdrill) का आयोजन, ग्रेटर नोएडा में भूकंप और औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर की मॉकड्रिल “एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र” (Exercise safety circle) का आयोजन सुबह 9:00 बजे से पांच स्थानों पर किया जाएगा। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तैयारियों की समीक्षा कर सभी विभागों को समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति (Emergency) में त्वरित प्रतिक्रिया और विभागीय समन्वय की प्रभावशीलता को परखना है। आयोजन स्थलों में स्कूल (School), अस्पताल (Hospital), औद्योगिक इकाई (Industrial unit) और प्रशासनिक भवन शामिल हैं।

2. ग्रेटर नोएडा में किसानों का धरना समाप्त हो गया है, लेकिन नोएडा में आंदोलन जारी है। किसान नेताओं ने अधिकारियों से सकारात्मक बातचीत के बाद धरना खत्म किया, जिनसे मूल प्लॉट आवंटन, आबादी निस्तारण और 10% मुआवजे का समाधान 4 दिन से 2 सप्ताह में करने का आश्वासन मिला है। नोएडा में 6 जगहों पर 1000 से अधिक किसान धरने पर हैं और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राधिकरण (Noida Authority) कार्यालय का घेराव किया है। किसान मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने और तेज करने की चेतावनी दे चुके हैं।

3. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16सी स्थित वीवीआईपी होम्स (VVIP Homes) में फ्लैट रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 76 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई, जिससे खरीदारों में खुशी की लहर है। प्राधिकरण और बिल्डर के संयुक्त प्रयास से सोसाइटी परिसर में विशेष रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया।

4. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बिसरख ऐमनाबाद में अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 करोड़ रुपये की 8,900 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अवैध रूप से बनाए गए RMC प्लांट, चारदीवारी और कमरों को जेसीबी (JCB) से ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

5. ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी कॉलेज (GNIOT College) की बीटेक छात्रा खुशबू पंडित ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि परीक्षा में लापरवाही और अपमान के चलते खुशबू ने यह कदम उठाया। खुशबू के पास परीक्षा केंद्र (KCC Institute) नकल की पर्ची होने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

6. शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University) में क्रोमैटोग्राफी तकनीकों ( Chromatography Techniques) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन: एनसीआर (NCR) के 22 प्रतिभागियों ने लिया भाग, वैज्ञानिक अनुसंधान व आयुर्वेदिक औषधियों की प्रमाणिकता हेतु आधुनिक उपकरणों के उपयोग पर डाला गया विशेष जोर

7. कठेहरा गांव की बिजली समस्याओं को लेकर बीडीसी मनीष भाटी ने अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन: अधूरी बिजली व्यवस्था, खराब ट्रांसफार्मर (Transformer) और सुरक्षा जोखिमों पर जताई चिंता, समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश जारी

8. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के कार्यकाल को इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) ने प्रेरणादायक बताया है। उनके नेतृत्व में औद्योगिक विकास, समस्या समाधान और पारदर्शिता में सुधार हुआ, जिससे जिले में निवेश का माहौल बेहतर हुआ। उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2025 तक सेवा दी, और अब मेधा रूपम (Medha Roopam) को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

9. नोएडा के सेक्टर 137 स्थित निजी स्कूल (Private School) में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा: लोहे की रेलिंग गिरने से 60 वर्षीय महिला मजदूर की मौत, बहू गंभीर घायल — सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर उठे सवाल, स्कूल प्रबंधन और ठेकेदार से पूछताछ जारी

10. नोएडा में नशे में धुत SUV चालक ने मचाया तांडव, मंदिर और वाहन क्षतिग्रस्त: नोएडा के डीपीएस स्कूल के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा XUV700 SUV ने नियंत्रण खोते हुए शनि मंदिर, एक ई-रिक्शा और होंडा सिटी कार को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा (E-Rickshaw) और कार चालक घायल हो गए, जबकि SUV पलट गई। चालक शराब के नशे में था और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गनीमत रही कि स्कूल का समय खत्म हो चुका था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।