श्रीनगर (28/07/2025): जम्मू-कश्मीर में सेना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीनगर के दाचीगांव के घने जंगलों में सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया गया है। इन आतंकियों पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल होने का शक था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। सेना ने इस कार्रवाई को सोमवार सुबह अंजाम दिया, जिसमें लिडवास इलाके को घेरकर आतंकियों को ढेर किया गया।
संदिग्ध बातचीत और स्थानीय इनपुट से हुआ सुराग
सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले सेना को श्रीनगर में संदिग्ध बातचीत का इनपुट मिला था, जिसके बाद ऑपरेशन महादेव की रणनीति बनाई गई। इस इनपुट की पुष्टि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना से भी हुई, जिससे सेना को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद 24 आरआर और 4 पीएआरए की टुकड़ियों ने संयुक्त रूप से दाचीगांव के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो सोमवार सुबह 11:30 बजे सफल हुआ।
भारी गोला-बारूद और राशन बरामद, लश्कर का आतंकी मूसा भी मारा गया
सेना ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और कई दिनों का राशन मिला है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे लंबे समय तक छिपकर किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। मारे गए आतंकियों में लश्कर का कुख्यात आतंकी मूसा भी शामिल था। तीनों आतंकी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े थे। ड्रोन के माध्यम से इनकी मौत की पुष्टि की गई है, हालांकि पहचान की अंतिम प्रक्रिया अभी जारी है।
ऑपरेशन महादेव में कई एजेंसियों की सहभागिता
हालांकि यह ऑपरेशन प्रारंभ में सेना द्वारा चलाया गया था, लेकिन बाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें भी इसमें शामिल हो गईं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अभी दो से तीन आतंकी और घायल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। बताया गया है कि पिछले 14 दिनों से सेना लश्कर और जैश के एक संयुक्त ग्रुप को ट्रैक कर रही थी, जिनकी संख्या 5 से 7 के बीच हो सकती है। ऑपरेशन को जबरवान और महादेव पहाड़ियों के बीच अंजाम दिया गया, इसलिए इसका नाम ऑपरेशन महादेव रखा गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।