ग्रेटर नोएडा में रात के अंधेरे में मंडराते ड्रोन, दो गांवों में फैली दहशत!
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (28/07/2025): ग्रेटर नोएडा के दनकौर (Dankaur) कोतवाली क्षेत्र के रीलखा और ईकोटेक-1 (Ecotech) थाना क्षेत्र के बरसात गांव में शनिवार और रविवार की रात एक के बाद एक रहस्यमयी घटनाएं सामने आई हैं। दोनों गांवों में देर रात अनजान ड्रोन कैमरों (Unknown Drone cameras) के उड़ते दिखाई देने से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई।
रीलखा गांव में शनिवार रात 11 बजे दिखे दो ड्रोन
शनिवार की रात करीब 11 बजे रीलखा गांव के ऊपर दो ड्रोन कैमरे उड़ते नजर आए। ग्रामीणों के अनुसार ये ड्रोन सीधे घरों के ऊपर मंडरा रहे थे। ड्रोन देखकर कई लोग तुरंत अपने घरों की छतों पर पहुंच गए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, ड्रोन वहां से गायब हो चुके थे।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल के वर्षों में अपराधियों द्वारा चोरी से पहले ड्रोन कैमरे के माध्यम से घरों की निगरानी करने की घटनाएं सामने आती रही हैं। उनका शक है कि ड्रोन से यह देखा जा रहा था कि लोग छत पर सो रहे हैं या नहीं, ताकि नीचे के कमरों में चोरी की जा सके। इस घटना के बाद से गांव में रातभर डर का माहौल बना रहा और लोग जागकर पहरा देते रहे।
बरसात गांव में भी दिखे कई ड्रोन, लोगों में फैली दहशत
इसी तरह, रविवार की रात ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरसात गांव में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। रात के समय अचानक कई ड्रोन कैमरे गांव के आसमान में उड़ते हुए देखे गए। ये ड्रोन इतनी नीची ऊंचाई पर उड़ रहे थे कि कई लोगों को लगा जैसे किसी ने गांव की जासूसी के उद्देश्य से उन्हें भेजा हो।
गांव के निवासीयो ने बताया कि उन्होंने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन को एक साथ उड़ते हुए देखा है। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित किया।
पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
दोनों मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ग्रामीणों से मिली शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये ड्रोन कहां से उड़ाए गए और उनका उद्देश्य क्या था।
हालांकि इन घटनाओं में किसी तरह की क्षति या चोरी की खबर नहीं है, लेकिन लोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं। कई ग्रामीणों ने पूरी रात नींद नहीं ली और छतों पर पहरा देते रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।
ड्रोन गतिविधियों पर नियंत्रण की उठी मांग
इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना कैसे संभव हो रहा है और इसकी निगरानी कौन कर रहा है? ग्रामीणों ने प्रशासन से ड्रोन उड़ान की सख्त निगरानी और लाइसेंस प्रणाली (Licensing system) को कड़ाई से लागू करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही ड्रोन ऑपरेटरों (Drone Operators) का पता लगाने के लिए साइबर सेल (Cyber Cell) और अन्य तकनीकी टीमों की मदद ली जाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।