अवैध निर्माण के खिलाफ Greater Noida Authority का प्रहार, दो दर्जन अवैध दुकानें जमींदोज
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (27/07/2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पतवाड़ी गांव से सटे सेक्टर-2 और सेक्टर-3 की ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बनी मार्केट को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई और करीब चार घंटे तक चली, जिसमें दो दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को बुलडोज़र से गिरा दिया गया।
1 लाख वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त
इस कार्रवाई के दौरान लगभग एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली ग्रीन बेल्ट (Green Belt) की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्राधिकरण ने न केवल मलवा हटवाया, बल्कि उसी दिन से पौधरोपण की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी।
130 मीटर रोड से लगे क्षेत्र में था अतिक्रमण
सेक्टर-2 और 3 से सटी 130 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे की ग्रीन बेल्ट पर लंबे समय से अतिक्रमण कर मार्केट बनाई गई थी। यहां पर अवैध रूप से ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग (Automobile Repairing), एल्यूमिनियम वर्क्स (Aluminium Works) और मार्बल (Marble) की दुकानें संचालित की जा रही थीं। प्राधिकरण द्वारा पहले ही इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकानों को स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्देशों की अनदेखी के बाद आखिरकार सख्त कार्रवाई की गई।
सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एनजी रवि कुमार के निर्देश पर की गई। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) एके सिंह के नेतृत्व में उद्यान विभाग और भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस की भारी तैनाती, 8 जेसीबी और डंपर लगाए गए
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए बड़ी संख्या में नोएडा पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मौके पर आठ जेसीबी मशीनें और उतनी ही संख्या में डंपर लगाए गए, जो अतिक्रमण हटाने और मलबा साफ करने के कार्य में लगे रहे।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण हटाने की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस सफलता के बाद सीईओ एनजी रवि कुमार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस बल की सराहना की।
अतिक्रमणकारियों को नहीं मिलेगा कोई माफ़ी
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्रीन बेल्ट या किसी अन्य सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जनता से की गई अपील
प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने से पहले प्राधिकरण से वैधता की जांच अवश्य कर लें। यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि जिस संपत्ति में निवेश किया जा रहा है, वह अधिकृत हो और किसी सरकारी योजना या ग्रीन बेल्ट में न आती हो। ओएसडी गुंजा सिंह (OSD Gunja Singh) ने जानकारी दी कि मुक्त कराई गई जमीन पर पौधरोपण कार्य आरंभ कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र को फिर से हरा-भरा और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।