Greater Noida में शिक्षामित्रों का जोरदार प्रदर्शन, मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (26/07/2025): शिक्षामित्रों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्र शिक्षामित्रों ने हाथों में बैनर-पोस्टर (Banner-poster) लेकर अपनी आवाज बुलंद की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष जगबीर भाटी ने बताया कि हर साल 25 जुलाई को शिक्षामित्र समुदाय श्रद्धांजलि दिवस और काला दिवस (Black day) के रूप में मनाता है। 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त किए जाने के बाद से इस दिन को शिक्षा व्यवस्था के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के कारण लाखों शिक्षामित्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
प्रमुख मांगें:
प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों ने अपनी कई मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उनकी मुख्य मांगें निम्नलिखित रहीं:
नई शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत शिक्षामित्रों को अस्थायी रूप से समायोजित कर नियमित वेतनमान प्रदान किया जाए।
जब तक उनका पूर्ण रूप से नियमितीकरण नहीं होता, तब तक राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana), उत्तराखंड (Uttarakhand), और बिहार (Bihar) की तरह मानदेय में बढ़ोतरी की जाए ताकि वर्तमान महंगाई में उनका जीवन यापन सुगम हो सके।
स्थानांतरण नीति के तहत मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः उसी विद्यालय अथवा ग्राम पंचायत के निकटतम विद्यालय में समायोजित करने की अनुमति प्रदान की जाए।
विवाहित महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के जनपद में स्थानांतरित करने की नीति लागू की जाए ताकि वे पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बना सकें।
ईपीएफ योजना (epf scheme) में शिक्षामित्रों को शामिल कर भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
सभी शिक्षामित्रों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
सेवा के दौरान दिवंगत हुए शिक्षामित्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।
प्रदर्शन में भागीदारी:
प्रदर्शन में शिक्षामित्रों का उत्साह देखते ही बनता था। मानवेंद्र भाटी, राजीव शर्मा, नरेश खारी, डॉ. रवि करण, ब्रजपाल, संतोष, सनोज कुमार जैसे प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षामित्रों के हितों की अनदेखी बंद की जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाए।
प्रदर्शन में अजब राज, पूनम, रेखा, रजनी, बबीता, मिथिलेश, हेमलता, माया, विनोद, रंजीत, तरुण पवार, पचौरी, पूजा समेत सैकड़ों शिक्षामित्रों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में सरकार से आग्रह किया कि शिक्षामित्रों की सेवाओं को स्थायित्व दिया जाए ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
यह प्रदर्शन केवल मांगों को लेकर नहीं था, बल्कि शिक्षामित्रों की उस पीड़ा का प्रत्यक्ष प्रमाण था जो वे पिछले कई वर्षों से झेल रहे हैं। राज्य सरकार यदि शिक्षामित्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तो आने वाले समय में यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है। शिक्षामित्रों ने स्पष्ट किया है कि वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।