AAP सांसद राघव चड्ढा की पहल का असर: एयरपोर्ट्स पर सस्ती कैंटीन शुरू करेगी केंद्र सरकार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 दिसंबर 2024): एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत की खबर है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा संसद में उठाए गए मुद्दे के बाद केंद्र सरकार ने “उड़ान यात्री कैफे” शुरू करने का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होगी।

“उड़ान यात्री कैफे” में पानी, चाय, कॉफी और स्नैक्स जैसी चीजें वाजिब दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा, तो इसे देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, इस पहल से यात्रियों को महंगे खाने-पीने की चीजों से राहत मिलेगी।

सांसद राघव चड्ढा ने संसद में एयरपोर्ट्स पर खानपान के अत्यधिक महंगे दामों और यात्रियों की परेशानियों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था। उन्होंने कहा था, “देश के एयरपोर्ट्स पर पानी की बोतल 100 रुपये में और चाय 200-250 रुपये में बेची जा रही है। यह आम यात्रियों के लिए असुविधाजनक है। सरकार को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करनी चाहिए।”

सांसद के इस बयान को सोशल मीडिया पर भी जनता का समर्थन मिला। उन्होंने सरकार को याद दिलाया कि सस्ती हवाई यात्रा का वादा किया गया था, लेकिन बढ़ती कीमतों ने इसे आम जनता की पहुंच से बाहर कर दिया है।

राघव चड्ढा ने इस घोषणा पर खुशी जताते हुए कहा, “यह आम जनता के लिए राहत की बात है। कोलकाता एयरपोर्ट से शुरुआत अच्छी है, लेकिन जल्द ही इसे सभी एयरपोर्ट्स पर लागू किया जाना चाहिए। अब यात्रियों को पानी, चाय और स्नैक्स के लिए भारी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी।”

यह पहल यात्रियों के लिए न केवल आर्थिक राहत लेकर आएगी, बल्कि हवाई यात्रा को सुलभ बनाने में भी मदद करेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।