कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दनकौर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, चेक पोस्ट पर पुलिस की तैनाती
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (19/07/2025): आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने दनकौर (Dankaur) कोतवाली क्षेत्र में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। भारी संख्या में श्रद्धालुओं (Devotees) के आगमन को देखते हुए क्षेत्र में पांच अस्थायी पुलिस चौकियों और दो चेक पोस्ट (Check Post) बनाए गए हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और मार्गदर्शन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
दनकौर-सिकंदराबाद मार्ग (Dankaur Sikandrabad Road) पर गंग नहर के दोनों ओर दो पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा, कनारसी गांव, पारसौल गांव और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर भी एक-एक चौकी स्थापित की गई है। वहीं, इसी मार्ग पर दो चेक पोस्ट भी तैयार किए गए हैं जहां पुलिस बल लगातार निगरानी करेगा।
हर चौकी पर CCTV से निगरानी, बिजली, चिकित्सा और जल सुविधा उपलब्ध
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अस्थायी चौकियों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चौकियों पर बिजली (Electricity), प्राथमिक चिकित्सा (First aid)और स्वच्छ पेयजल (Clean drinking water) की समुचित व्यवस्था की गई है। हर चौकी पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो यात्रा के दौरान दिशा-निर्देश और सहायता प्रदान करेंगे।
हरियाणा से रबूपुरा तक का मार्ग होगा सुरक्षित
इस मार्ग से होकर हरियाणा (Haryana), बुलंदशहर (Bulandshehar), नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), जेवर (Jewar) और रबूपुरा (Rabupura) जाने वाले कांवड़िए गुजरेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने पूरे यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद भी समय-समय पर चौकियों का दौरा करेंगे और व्यवस्था की निगरानी करेंगे, ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो। प्रशासन की ओर से यह अपील भी की गई है कि श्रद्धालु अनुशासन का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस चौकी से संपर्क करें।
यात्रियों की सेवा में जुटा प्रशासन
हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। न सिर्फ सुरक्षा बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।