ग्रेटर नोएडा: फेडरेशन ऑफ RWA चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए होगी कड़ी टक्कर
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 दिसंबर 2024): फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस प्रक्रिया का आयोजन 5 सदस्यीय चुनाव कमेटी की देखरेख में हुआ। विभिन्न पदों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों के नामांकन ने मुकाबले को रोचक बना दिया है।
अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र शर्मा और देवेंद्र टाइगर ने दावेदारी पेश की है, जबकि महासचिव पद के लिए ऋषिपाल भाटी ने नामांकन दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए भुवनेश गर्ग ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है। उपाध्यक्ष के तीन स्थानों पर आलोक नागर, सुरेंद्र शर्मा और सतीश भाटी मैदान में हैं। सचिव के तीन पदों के लिए आलोक साध, योगेंद्र मावी और कपिल भाटी ने पर्चे भरे हैं। वहीं, वित्तीय सलाहकार पद के लिए सुधीर ने नामांकन किया है।
चुनाव कमेटी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मतदान 29 दिसंबर 2024 को होगा, जबकि बाकी सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण चुनाव की आवश्यकता नहीं होगी। इन पदों पर विजयी उम्मीदवारों की घोषणा अध्यक्ष पद के नतीजों के साथ की जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2024, शाम 3 बजे तक तय की गई है।
इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी मुख्य चुनाव अधिकारी आरपीएस यादव (सेवानिवृत्त DIG, उत्तर प्रदेश पुलिस) के नेतृत्व में निभाई गई। उनके साथ कमेटी के अन्य सदस्य कृष्णकांत सिंह, धर्मवीर सिंह और बीरेश बेशला ने भी सक्रिय रूप से निगरानी की। चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अध्यक्ष पद पर होने वाला मुकाबला क्षेत्रवासियों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।