GREATER NOIDA News (18/07/2025): थाना कासना पुलिस (Police Station Kasna) ने मोबाइल फोन लूट और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय स्नैचिंग गैंग (Snatching Gang) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से कुल 28 मोबाइल फोन, दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, 03 अवैध चाकू, और लूट के मोबाइल की बिक्री से प्राप्त ₹900 बरामद किए हैं।
घटना का खुलासा
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी सुधीर कुमार (ADCP Sudhir Kumar) 13 जुलाई 2025 को थाना क्षेत्र के 6% साइट-5 इलाके में चाकू की नोक पर दो व्यक्तियों से मोबाइल लूटे (Mobile Loot) जाने की सूचना मिली थी। पीड़ित की शिकायत (Complaint) पर थाना कासना में तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से गिरोह की पहचान कर 17 जुलाई को कासना क्षेत्र के निहालदेव पार्क से छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटे गए दोनों मोबाइल फोन सहित कुल 28 मोबाइल फोन, अवैध चाकू, एक चोरी की बाइक और नगद राशि बरामद की गई।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस की धारा 317(5), 309(4), 3(5), और आयुध अधिनियम की धारा 4/25 शामिल हैं। इनका आपराधिक नेटवर्क दिल्ली और नोएडा दोनों जगह सक्रिय था।
पुलिस की कार्रवाई
बरामदगी के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में बीएनएस की अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। वहीं, आरोपियों के खिलाफ नई धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।