ईको विलेज-1 सोसायटी की एक फ्लैट की रसोई में लगी आग, बड़ी घटना टली

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (18/07/2025): बिसरख थाना क्षेत्र की ईको विलेज-1 सोसायटी (Eco Village 1 society) के सी-6 टावर स्थित एक फ्लैट में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने की घटना सामने आई। यह हादसा फ्लैट नंबर 406 में उस वक्त हुआ जब वहां की गृहिणी रसोई में खाना बना रही थीं। गैस पर रखी कढ़ाई में अधिक गर्म हो रहे तेल से अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही पलों में पूरी किचन को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के समय फ्लैट में महिला और उनकी बेटी मौजूद थीं। आग लगते ही घबराहट में महिला ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। इसी बीच किचन में लगी चिमनी में धमाके के साथ विस्फोट हो गया। बताया गया कि विस्फोट (Explosion) से कांच के टुकड़े महिला के पैरों में लग गए, जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई। स्थानीय निवासियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े और बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक रसोईघर का काफी सामान जल चुका था।

सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि इमारत में आग से सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं हैं। न तो अग्निशमन यंत्र (Fire extinguisher) काम कर रहे हैं और न ही किसी भी टावर में स्मोक डिटेक्टर (Smoke Detector) लगाए गए हैं। इसके संबंध में कई बार मेंटेनेंस प्रबंधन और आईआरपी (इंसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोफेशनल)(Insolvency Resolution Professional) से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मनोज चहल, फ्लैट निवासी, ने बताया, मेरी पत्नी दोपहर में खाना बना रही थीं। कुछ देर के लिए रसोई से बाहर गई थीं। तभी कढ़ाई में तेल अधिक गर्म हो गया और आग पकड़ ली। शुक्र है कि समय रहते पड़ोसियों ने मदद की, नहीं तो कुछ भी हो सकता था।

इस घटना के बाद सोसायटी में रहने वाले अन्य निवासियों में भी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कोई बड़ी आग लगती है, तो यहां न तो फायर अलार्म बजता है और न ही दमकल विभाग (Fire department) तक सूचना पहुंचाने की व्यवस्था है। निवासियों ने प्रशासन और संबंधित एजेंसियों से मांग की है कि सोसायटी में अग्निशमन (Fire fighting) से जुड़े उपकरणों की जांच की जाए और आवश्यक सुधार किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।