जेपी ग्रीन्स लूटकांड का खुलासा: पिस्टल दिखाकर गहने लूटने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (18/07/2025): थाना बीटा-2 पुलिस (Beta-2 Police Station) ने ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स सोसाइटी (Jaypee Greens Society) में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह (Gang) के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इटली निर्मित लाइसेंसी पिस्टल, 11 सोने के सिक्के, 2.02 लाख नकद, कीमती आभूषण, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, और औजार बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 10/11 जुलाई की रात की है, जब अज्ञात चोर ने जेपी ग्रीन्स स्थित एक घर का शीशा तोड़कर वहां रखी लाइसेंसी पिस्टल, नकदी, आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और सोसाइटी में काम करने वाले सहायकों व गार्डों से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि वर्ष 2025 के फरवरी माह में नौकरी से निकाला गया पूर्व ड्राइवर जितेन्द्र ही मुख्य आरोपी है।

चोरी की पूरी साजिश

आगे एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कि रात के समय जितेन्द्र TVS स्पोर्ट मोटरसाइकिल (UP16 ES 7076) से सोसाइटी पहुंचा, शराब पीने के बाद पैदल घर की ओर बढ़ा। CCTV कैमरों से बचते हुए, दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और पेचकस व हथौड़ी से शीशा तोड़कर भीतर दाखिल हुआ। उसने लॉकर से पिस्टल, नकदी और आभूषण चुराए और दूसरे गेट से बाहर निकल गया।

वह सोसाइटी की भौगोलिक संरचना से अच्छी तरह परिचित था और गेट पास व बायोमैट्रिक सिस्टम का बहाना बनाकर आसानी से निकल गया। चोरी के सामान को छिपाने और बेचने में उसके भाई जुगेन्दर ने मदद की।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने 18 जुलाई को कासना पुलिया से दोनों भाइयों जितेन्द्र पुत्र विजय और जुगेन्दर पुत्र विजय को गिरफ्तार किया। दोनों ही ग्राम लडपुरा, थाना कासना के निवासी हैं।
आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।