New Delhi News (18/07/2025): देशभर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का नया सिलसिला शुक्रवार को उस समय और खतरनाक हो गया, जब दिल्ली (Delhi) और बेंगलुरु (Bengaluru) के 85 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकियां भेजी गईं। सुबह से ही दिल्ली में 45 से अधिक और बेंगलुरु में 40 स्कूलों को यह खतरनाक ईमेल प्राप्त हुए, जिससे स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। दिल्ली में पश्चिम विहार, रोहिणी सेक्टर-3 और सेक्टर-24 समेत कई इलाकों के प्रतिष्ठित स्कूल इन धमकियों की चपेट में आए। घटनास्थलों पर तुरंत दमकल विभाग, बम स्क्वॉड और दिल्ली पुलिस की टीमें जांच में जुट गईं।
दिल्ली के कई स्कूलों में अलर्ट, बच्चों को भेजा गया घर
राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल और सोवरन स्कूल को धमकी भरे मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं। स्कूल कैंपस को खाली करवाया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक करीब 45 स्कूलों को इस तरह के मेल मिले, जिनमें बम विस्फोट की बात कही गई थी। स्कूल स्टाफ और बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अब तक किसी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
बेंगलुरु में भी 40 स्कूल बने निशाना, मेल में था डरावना संदेश
दिल्ली के बाद बेंगलुरु शहर में भी शुक्रवार को हड़कंप मच गया, जब आरआर नगर, केंगेरी और अन्य इलाकों के करीब 40 निजी स्कूलों को भी धमकी भरे मेल प्राप्त हुए। बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए सभी स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मेल में लिखा गया था कि “विस्फोटक काले प्लास्टिक बैग में छिपाए गए हैं और मैं सबको इस दुनिया से मिटा दूंगा। जब मैं न्यूज़ में देखूंगा कि माता-पिता अपने बच्चों के शवों को पहचान रहे हैं, तो मुझे खुशी होगी।” पुलिस ने इस मेल को बेहद गंभीरता से लिया है और संबंधित स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मेल फॉर्मेट से मिले पुराने मामलों के सुराग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मेल पहले भी इस्तेमाल किए गए धमकी संदेशों से मेल खाता है। पिछले कई महीनों में इस फॉर्मेट के मेलों के जरिए स्कूलों को डराया गया है। कई मामलों में जांच में सामने आया कि ये मेल कुछ शरारती छात्रों द्वारा भेजे गए थे। हालांकि शुक्रवार को मिले मेलों की भाषा और एकसमान शैली ने जांच एजेंसियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यह किसी संगठित साइबर हमले का हिस्सा भी हो सकता है। ऐसे में साइबर सेल और विशेष एजेंसियों को जांच में शामिल कर लिया गया है।
बीते दिनों भी आ चुके हैं धमकी भरे ईमेल
गौरतलब है कि बुधवार और मंगलवार को भी दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को ऐसे ही मेल मिले थे। द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज सहित कई संस्थानों को बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। हालांकि इन सभी मामलों में कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन बार-बार धमकी मेल आना चिंता का विषय बन गया है। इससे न केवल बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल बन रहा है, बल्कि प्रशासन को बार-बार स्कूलों में सुरक्षा जांच के लिए संसाधन लगाने पड़ रहे हैं।
जांच एजेंसियां सक्रिय, साइबर अपराधियों की तलाश
दिल्ली पुलिस और बेंगलुरु सिटी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्सपर्ट्स और साइबर अपराध शाखा की मदद ली है। मेल भेजने वालों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। फॉरेंसिक लैब की मदद से मेल सर्वर, आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू हो गई है। जांच एजेंसियों का कहना है कि देश के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस बीच, गृह मंत्रालय ने भी रिपोर्ट मांगी है और सभी राज्यों को ऐसे मामलों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।