उपराष्ट्रपति ने LG वीके सक्सेना की जमकर की तारीफ, प्रदूषण से निपटने के प्रयासों की सराहना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

NEW DELHI NEWS (17/07/2025): दिल्ली के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राजधानी में हो रहे पर्यावरणीय बदलावों और सौंदर्यीकरण कार्यों की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है और जो काम यहां हो रहा है, वह वाकई में ‘गेम-चेंजर’ साबित हो रहा है। उपराष्ट्रपति ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinay Saxena) के नेतृत्व में किए गए कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “दिल्ली को नए फेफड़े मिल रहे हैं”, जिससे प्रदूषण जैसी बड़ी चुनौती से निपटना संभव हो रहा है।

धनखड़ ने कहा कि दिल्लीवासियों को अब हरियाली, फूलों की हजारों प्रजातियों और नदी के किनारे की नैसर्गिक सुंदरता का आनंद मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रयास आने वाले वर्षों में दिल्ली को विश्व स्तरीय शहरों की कतार में खड़ा करेगा। उपराष्ट्रपति ने एलजी सक्सेना की दूरदृष्टि और सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में दिल्लीवासी इन परिवर्तनों को न सिर्फ महसूस करेंगे, बल्कि इन्हें गर्व से याद भी रखेंगे। उपराष्ट्रपति ने यह बातें उपराज्यपाल विनय सक्सेना के साथ यमुना पार्क (Yamuna Park) और बांसेरा पार्क (Baansera Park) के भ्रमण के दौरान कही।

उपराष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली में यमुना रिवरफ्रंट, हरित पट्टियों का विकास, और सार्वजनिक स्थलों के पुनरुद्धार जैसे कई योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ दिल्ली की सुंदरता नहीं बढ़ाएगा, बल्कि यहां की हवा और जीवनशैली को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। धनखड़ ने उम्मीद जताई कि दिल्ली का रिवरफ्रंट अब दुनिया के बेहतरीन रिवरफ्रंट्स के मुकाबले खड़ा हो सकेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।