130 मीटर सड़क पर जलभराव और गड्ढों से लगा कई किलोमीटर लंबा जाम | Greater Noida

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (15/07/2025): ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी प्रमुख सड़क पर मंगलवार को जलभराव और गहरे गड्ढों के चलते घंटों लंबा जाम लगा रहा। तिलपता गोलचक्कर के पास भारी बारिश के बाद सड़क पर जलभराव इतना अधिक हो गया कि वहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन फंस गए। हालात यह हो गए कि पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) करना पड़ा और जेसीबी मशीनों की मदद से रास्ता साफ किया गया।

सड़क पर जाम की मुख्य वजह तिलपता गोलचक्कर के पास सड़क का लगभग 50 मीटर हिस्सा है, जो लंबे समय से निर्माणाधीन (Under Construction) है। इस हिस्से पर सड़क की हालत बेहद खराब है और बारिश के बाद यहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। यही गड्ढे अब यातायात (Transportation) के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं।

जलभराव और जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। दादरी से तिलपता की ओर आने वाले वाहनों को पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट (Paramount Golf Forest) के पास अंडरपास से निकाला गया, जबकि सूरजपुर से दादरी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को मकोड़ा और 130 मीटर रोड से डायवर्ट किया गया।

सुबह 8 से 10 बजे के बीच जाम की स्थिति सबसे अधिक खराब रही। गाजियाबाद (Gaziabad), नोएडा (Noida) और दिल्ली (Delhi) की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहन इस मार्ग पर फंसे रहे। कई लोग समय से अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाए, वहीं स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र भी प्रभावित हुए। जानकारों के अनुसार, यह मार्ग बेहद व्यस्त है और रोजाना 10,000 से 15,000 वाहन यहां से गुजरते हैं। यह सड़क नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद के बीच एक प्रमुख संपर्क मार्ग है, इसलिए यहां यातायात जाम की समस्या आम होती जा रही है।

स्थानीय लोगों और दैनिक यात्रियों (Daily Passengers) ने प्राधिकरण से अपील की है कि जलभराव और गड्ढों की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। निर्माण कार्य में देरी और विभागीय खींचतान आमजन के लिए मुसीबत बन चुकी है। ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर रोड एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही और अधूरे निर्माण कार्यों को सामने ला रही है। बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो यह समस्या एक गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।