दिल्ली में ग्रीन कैटेगरी उद्योगों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ऐलान
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (15/07/2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने राजधानी के छोटे और स्वच्छ उद्योगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब 60 से अधिक ग्रीन कैटेगरी के उद्योगों को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की अनुमति के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यदि DPCC 20 दिनों के भीतर ‘ऑपरेट करने की स्वीकृति’ नहीं देती है, तो इसे स्वतः स्वीकृति मान लिया जाएगा। यह निर्णय आयुर्वेदिक दवाओं, एल्यूमिनियम फर्नीचर, बैटरी कंटेनर, लकड़ी के खिलौने, साबुन, डिटर्जेंट, फूड ग्रेन स्टोरेज और ऑप्टिकल फ्रेम्स जैसे उद्योगों पर लागू होगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कदम न केवल नौकरशाही प्रक्रिया को सरल बनाएगा बल्कि छोटे उद्यमों की कार्यक्षमता और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगा। ग्रीन कैटेगरी में आने वाले ये उद्योग स्वच्छ, पर्यावरण-अनुकूल और कम प्रदूषण फैलाने वाले होते हैं, जिन्हें अब तक स्वीकृति प्राप्त करने में अनावश्यक विलंब का सामना करना पड़ता था। इस नई नीति से दिल्ली में उद्यमशीलता को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘Ease of Doing Business’ विजन को पूरी तरह अपनाकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य यही है कि स्वच्छ और छोटे पैमाने के उद्योगों को बिना बाधा के तेजी से काम करने का अवसर मिले। इससे ना केवल रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राजधानी में आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास की गति को भी बल मिलेगा।”
सरकार के इस निर्णय को लेकर छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप सेक्टर में खुशी की लहर है। उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि सरकारी विभागों के साथ पारदर्शिता और उत्तरदायित्व भी सुनिश्चित होगा। स्वचालित स्वीकृति की यह प्रणाली दिल्ली को एक उद्योग-अनुकूल राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।