AAIB की रिपोर्ट: Air India के सीईओ का बड़ा दावा!, क्या बोले?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Ahmedabad (14/07/2025): एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने हालिया एयर इंडिया (Air India) विमान हादसे पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान या उसके इंजनों में किसी प्रकार की यांत्रिक या रखरखाव से जुड़ी कोई कमी नहीं पाई गई है। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा कि विमान के सभी अनिवार्य रखरखाव कार्य समय पर पूरे किए गए थे और उड़ान से पहले विमान में उपयोग किए गए ईंधन की गुणवत्ता में भी कोई खामी नहीं मिली।

विल्सन ने आगे बताया कि उड़ान के समय विमान का टेक-ऑफ रोल सामान्य था और इसमें कोई असामान्यता दर्ज नहीं हुई। इसके अलावा, विमान को उड़ाने वाले दोनों पायलटों ने अपनी अनिवार्य प्री-फ्लाइट ब्रीथ एनालाइजर जांच पास की थी और उनकी चिकित्सकीय स्थिति को लेकर भी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई गई। इससे स्पष्ट होता है कि हादसे के पीछे तकनीकी या मानवीय त्रुटि नहीं, बल्कि अन्य कारणों की संभावना हो सकती है।

एयर इंडिया प्रमुख ने कहा कि घटना के बाद, डीजीसीए की देखरेख में पूरी एहतियात बरतते हुए एयर इंडिया के बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 विमानों की जांच कुछ ही दिनों के भीतर की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच में सभी विमान पूरी तरह सेवा के लिए उपयुक्त पाए गए और उनमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली। इससे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की पुष्टि होती है।

विल्सन ने यह भी आश्वासन दिया कि एयर इंडिया सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन कर रही है और यदि भविष्य में किसी नई जांच या निरीक्षण की सिफारिश की जाती है, तो उसे भी पूरी तत्परता से अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा एयर इंडिया की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हम सभी नियामक एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि उड़ानों को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।