दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कला का कमाल: “लहर-2024” आर्ट प्रदर्शनी का आगाज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (21 दिसंबर 2024): दिल्ली सरकार के डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) के छात्रों की कला प्रतिभा को मंच देने के लिए “लहर-2024” आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चाणक्यपुरी स्थित शंकर चिल्ड्रन ट्रस्ट सेंटर में दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी ने किया। इस आयोजन में म्यूजिक, विजुअल आर्ट्स, फिल्म मेकिंग, एक्टिंग और मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “जब मैंने दिल्ली सरकार के स्कूलों को संभाला, तो मैंने परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स के पांच स्पेशल स्कूल शुरू किए। इन स्कूलों ने कला को मुख्य धारा की पढ़ाई में स्थान दिया। आज मुझे गर्व है कि इन स्कूलों से देश के बड़े कलाकार तैयार हो रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार सरकार बनने पर एमसीडी स्कूलों में भी बदलाव किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आतिशी ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, “यह प्रदर्शनी छात्रों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का प्रमाण है। दिल्ली के इन स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा और उनके टैलेंट को पहचानने का मौका मिल रहा है। यहां से आने वाले कलाकार देश का नाम रोशन करेंगे।”

प्रदर्शनी में विजुअल आर्ट्स के छात्रों ने अपनी कलाकृतियां, फोटोग्राफी, डिजिटल मीडिया, और परंपरागत कला जैसे ब्लॉक प्रिंटिंग और बुनाई का प्रदर्शन किया। साथ ही लाइव म्यूजिक, फिल्म मेकिंग, और पेंटिंग के स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे।

इस मौके पर छात्रों की कला को बढ़ावा देने के लिए लाइव वर्कशॉप्स भी आयोजित की गईं। प्रदर्शनी में दिखाए गए शॉर्ट फिल्मों और फोटोग्राफी में छात्रों की प्रतिभा ने लोगों को प्रभावित किया।

दिल्ली सरकार के परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स स्कूल की शुरुआत 2021 में हुई थी। इन स्कूलों में दाखिला चयन प्रक्रिया के जरिए होता है, और छात्रों को इंडियन वेस्टर्न म्यूजिक, फिल्म मेकिंग, एक्टिंग और मीडिया जैसी विशेषज्ञता दी जाती है। इन स्कूलों का करिकुलम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है।

सीएम आतिशी ने कहा, “अगर इन स्कूलों का निर्माण नहीं हुआ होता, तो शायद देश को इतने प्रतिभाशाली कलाकार देखने को नहीं मिलते। यहां गरीब परिवारों के बच्चों को ऐसे मौके दिए जा रहे हैं, जो उन्हें दुनिया में अपनी पहचान बनाने में मदद करेंगे।”

“लहर-2024” प्रदर्शनी ने न केवल छात्रों की कला को मंच दिया, बल्कि यह दिल्ली सरकार की शिक्षा में क्रांति का उदाहरण भी बनी। दिल्लीवासी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे और छात्रों के टैलेंट की सराहना की।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।