चार इंजन की सरकार फेल! दिल्ली में बारिश से जलभराव, AAP ने ठोका बीजेपी पर आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (13/07/2025): आम आदमी पार्टी ने रविवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि “चार इंजन” की सरकार होते हुए भी दिल्ली की जनता बारिश से बेहाल है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में मामूली बारिश भी अब आफत बन गई है और इसके पीछे जिम्मेदार पूरी तरह बीजेपी सरकार है, जो केवल फोटो सेशन और दावों में व्यस्त है।
संजीव झा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अपनी विधानसभा शालीमार बाग तक में जलभराव की भयावह स्थिति बनी रही। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार, एलजी और मंत्रियों ने मानसून से पहले बड़ी-बड़ी बातें की थीं, पर ज़मीनी हकीकत यह है कि लोग बारिश के बाद घरों से निकलने में डर रहे हैं।
उन्होंने खुलासा किया कि अब तक दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के 40%, एमसीडी के 30%, और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के 50% नालों की सफाई अधूरी है। झा ने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी के 2140 किमी नाले में से 840 किमी की सफाई नहीं हुई है, जबकि एमसीडी की 800 किमी नालियों में से 150-200 किमी अब भी गंदगी से भरी हैं।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि बीजेपी सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर श्वेत पत्र जारी करे और जनता को नालों की असल स्थिति बताए। संजीव झा ने यह भी सवाल उठाया कि जब सरकार ने नालों की री-मॉडलिंग के लिए ₹150 करोड़, जल प्रबंधन के लिए ₹9000 करोड़, बाढ़ नियंत्रण के लिए ₹600 करोड़ और सुपर सकर मशीनों के लिए ₹20 करोड़ का बजट तय किया था, तो सफाई कार्यों में ऐसी लापरवाही क्यों हुई?
प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता जिस उम्मीद के साथ बीजेपी की चार इंजन सरकार लाई थी, वह आज नाउम्मीदी और नाराज़गी में बदल चुकी है। दिल्ली की सड़कों पर नाव की जरूरत पड़ रही है, और जनता सोच रही है – क्या यही है विकास?”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।