कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर कंपनी पर ₹40 हजार जुर्माना | Greater Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (13/07/2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने कूड़े का उचित प्रबंध न करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटरों (Bulk Waste Generators) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर कंपनी पर 40 हजार रुपए का जुर्माना (Fine) लगाया।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह (Senior Manager Chetram Singh) ने बताया कि विभाग की टीम ने शनिवार को सेक्टर ईकोटेक 3 स्थित स्टेरिआन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Sterian India Private Limited) पर 40,500 का जुर्माना लगाया है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 रूल के अनुसार पुणे को प्रक्रिया न करने पर स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक संजीव विधूड़ी और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (ACEO Srilakshmi VS) ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर (Clean City) बनाने में सहयोग की अपील की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।