मानसून सत्र से पहले कांग्रेस की रणनीतिक तैयारी तेज, सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (13/07/2025): संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति को धार देने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंगलवार को अपने आवास 10 जनपथ पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuna Kharge), लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सत्र के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों और हालिया घटनाक्रमों को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी टकराव की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस चाहती है कि इस सैन्य कार्रवाई पर संसद में पूरी पारदर्शिता के साथ बहस हो। साथ ही, कांग्रेस बिहार में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाने की तैयारी में है, जिसे विपक्षी दल संभावित राजनीतिक हस्तक्षेप मान रहे हैं।
इस सत्र की एक और अहम कड़ी परमाणु ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी है। सरकार द्वारा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को लेकर प्रस्तावित संशोधनों पर कांग्रेस गहरी आपत्ति दर्ज कर सकती है। नागरिक दायित्व अधिनियम और परमाणु ऊर्जा अधिनियम में बदलाव के माध्यम से सरकार इस संवेदनशील क्षेत्र में निजी क्षेत्र को लाने की तैयारी में है। कांग्रेस का मानना है कि ऐसे अहम विधेयकों पर पर्याप्त चर्चा और सहमति जरूरी है।
कांग्रेस इस मुद्दे के साथ-साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक संबंधों को लेकर दिए गए विवादित बयान को भी सदन में उठाना चाहती है। ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध टालने में मध्यस्थता की थी। इस पर कांग्रेस सरकार से स्पष्ट जवाब और आधिकारिक विवरण की मांग करेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि भारत ने कभी ऐसी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया।
गौरतलब है कि मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा, जो सामान्य से एक सप्ताह लंबा है। यह अवधि इस बात का संकेत है कि सरकार कई अहम विधायी प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। कांग्रेस का लक्ष्य होगा कि वह विपक्षी एकता के साथ एकजुट होकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और जनहित के मुद्दों को मजबूती से संसद के पटल पर रखे। बैठक के बाद पार्टी की आगे की रणनीति और समन्वय की रूपरेखा तय की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।