Rotary Club of Capital City की इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न, सांसद विक्रमजीत सिंह रहे मुख्य अतिथि
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (13/07/2025): रोटरी क्लब ऑफ कैपिटल सिटी के इंस्टॉलेशन सेरेमनी (Installation Ceremony) कार्यक्रम का आयोजन बीती रात 12 जुलाई को “ली मेरिडियन” होटल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉक्टर विक्रमजीत सिंह सहाय (Dr Vikramjit Singh Sahay), सांसद, राज्यसभा उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रेसिडेंट नरिंदर महेंद्रु, सेक्रेटरी संजीव यादव और 2025-26 की नई कार्यकारिणी ने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) की। कार्यक्रम में फाउंडर चेयर ब्रजेश मथुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह सहाय ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से खास बातचीत में प्रेसिडेंट नरिंदर महेंद्रु, सेक्रेटरी संजीव यादव, फाउंडर चेयर ब्रजेश माथुर और समस्त नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा रोटरी क्लब ऑफ कैपिटल सिटी का इंस्टॉलेशन समारोह बहुत ही उत्कृष्ट रहा। मुझे यहां आकर बेहद अच्छा लगा। दो बातें मुझे बहुत प्रभावित कर गईं – ‘Service Above Yourself’ और ‘United for the Good’। आज के समय में किसी ज़रूरतमंद के बारे में सोचना ही बहुत बड़ी बात है। रोटरी क्लब तो ज़रूरतमंदों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। हमें इनसे सीख लेकर हर ज़रूरतमंद की मदद के लिए आगे आना चाहिए।”
आगे सांसद ने कहा रोटरी क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर रहा है। मुझे लगता है कि भगवान ने इन सभी को समाज सेवा के लिए चुना है। ये लोग वास्तव में पवित्र आत्माएं हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी की टीम भविष्य में और भी बेहतर कार्य करेगी।
फाउंडर चेयर ब्रजेश मथुर के बारे में बोलते हुए सांसद ने कहा कि ब्रजेश मथुर ऐसे व्यक्ति हैं जो समाज के सभी संवेदनशील लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने रोटरी क्लब को इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्लब की यह ऊँचाई उन्हीं के योगदान का परिणाम है।”
नव-प्रेसिडेंट नरिंदर महेंद्रु (New President Narinder Mahendru) ने कहा कि मेरी प्राथमिकता क्लब को एक परिवार की तरह एकजुट रखना है। मेरे घर में हम 13 लोग एक किचन और एक टीवी के साथ मिलकर रहते हैं। उसी भावना से मैं अपने क्लब के हर सदस्य को साथ लेकर चलना चाहता हूँ। रोटरी क्लब पहले से ही कई सामाजिक कार्य कर रहा है और इस वर्ष हम और भी बढ़-चढ़कर समाज सेवा करेंगे।
फाउंडर चेयर ब्रजेश मथुर (Founder Chair Brajesh Mathur) ने बताया कि “इंस्टॉलेशन सेरेमनी के दौरान करीब 11 नए सदस्यों ने रोटरी क्लब ऑफ कैपिटल सिटी को जॉइन किया है। हमें उम्मीद है कि यह संख्या भविष्य में और भी बढ़ेगी। प्रेसिडेंट नरिंदर महेंद्रु और उनकी टीम क्लब को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया। इस दौरान नव-प्रेसिडेंट नरिंदर महेंद्रु के बेटे ने अपनी गिटार प्रस्तुति और गीतों से समा बाँध दिया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर शांति जैन, जे.के. गोंड, अशोक अग्रवाल, सुषमा माथुर, कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा, टेन न्यूज़ के फाउंडर गजानन माली तथा रोटरी क्लब की पूरी टीम एवं उनके फैमिली मेंबर्स उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।