दिल्ली से पटना 4 घंटे में! 350 की स्पीड से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
New Delhi News (13/07/2025): देश की हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं में एक और बड़ी कड़ी जुड़ने जा रही है। दिल्ली से हावड़ा के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन (Bullet Train) परियोजना को लेकर काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें दिल्ली से पटना खंड पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस रूट पर 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन दिल्ली से पटना का सफर मात्र 4 घंटे में तय करेगी, जो अभी की तुलना में एक बड़ी क्रांति मानी जा रही है। वर्तमान में यह यात्रा पारंपरिक ट्रेनों से 12 से 14 घंटे तक लेती है।
रेलवे मंत्रालय को बिहार खंड के सर्वे की रिपोर्ट सौंप दी गई है और इस आधार पर परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली से वाराणसी तक का काम होगा, जबकि दूसरे चरण में वाराणसी से हावड़ा तक का निर्माण होगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 5 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है। पूरे कॉरिडोर की कुल लंबाई 1669 किलोमीटर होगी, जिसे बुलेट ट्रेन लगभग 6.5 घंटे में पूरा करेगी।
दिल्ली से पटना तक की 1078 किलोमीटर की दूरी को चार घंटे से भी कम समय में तय करना संभव होगा, जबकि पटना से हावड़ा का 578 किलोमीटर का सफर महज दो घंटे में सिमट जाएगा। पटना के भीतर ट्रेन के लिए लगभग 60 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जाएगा, जिससे घनी आबादी वाले इलाकों में जमीन अधिग्रहण की ज़रूरत घटेगी और निर्माण तेज़ होगा। इस प्रोजेक्ट से बिहार, यूपी और बंगाल में न सिर्फ तेज़ यात्रा का विकल्प मिलेगा, बल्कि इन राज्यों में रोजगार और निवेश की भी नई संभावनाएँ खुलेंगी।
इस बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में कुल 9 स्टेशनों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली से ट्रेन चलकर आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी होते हुए पटना पहुँचेगी। इसके बाद आसनसोल और अंत में हावड़ा में इसका आखिरी स्टॉप होगा। इस रूट पर उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 5 स्टेशन होंगे, जबकि बिहार और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 1 और 2 स्टेशन प्रस्तावित हैं। हर स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएँ और स्मार्ट कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह परियोजना न केवल यात्री सुविधा को पूरी तरह से बदलने वाली है, बल्कि यह देश की बुनियादी ढांचे की क्षमताओं को भी एक नई ऊँचाई पर पहुँचाएगी। केंद्र सरकार इसे प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत एक राष्ट्रीय प्राथमिकता मान रही है। जब यह बुलेट ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी, तो यह देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों को राजधानी दिल्ली से जोड़ने में एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।