एप्पल और समिता लीगल की संयुक्त कार्रवाई, नकली मोबाइल पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (13/07/2025): ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म (Jagat Farm) इलाके में एप्पल कंपनी (Apple Company) और समिता लीगल की ओर से पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की गई है। इस संयुक्त अभियान में मोबाइल फोन (Mobile Phone) के नकली पार्ट्स (Duplicate Parts) बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान पांच दुकानों से भारी मात्रा में नकली मोबाइल पार्ट्स जब्त किए गए, जिनमें एप्पल के बैक कवर (Back Cover), मेम्ब्रेन (Membrane), टच फोल्डर (Touch Folder) और अन्य स्पेयर पार्ट्स (Spare parts) शामिल हैं।

नकली सामान की बड़ी खेप बरामद

पुलिस की टीम ने मौके से कुल 1611 नकली बैक कवर, 1448 मेम्ब्रेन, 8 टच फोल्डर, और 730 अन्य स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं। यह सभी सामान एप्पल कंपनी के नाम और लोगो का दुरुपयोग करते हुए बेचे जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इमरान, अंकुर गुप्ता, विशाल भाटी, दानिश और मनी भूषण शर्मा के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी श्री अमृत प्लाजा स्थित दुकानों से नकली मोबाइल पार्ट्स की बिक्री कर रहे थे। पुलिस को इस गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बीटा-2 थाने की टीम ने यह छापेमारी की। एप्पल और समिता लीगल की टीमें भी इस कार्रवाई में शामिल रहीं।

अवैध कमाई का था जरिया

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मूल्यवान ब्रांड्स (Valuable Brands) के नाम पर नकली पार्ट्स बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे थे। इन सामानों की न तो कोई गुणवत्ता जांच होती थी, न ही कोई अधिकृत लाइसेंसिंग (Authorized Licensing)। इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान (Financial Loss) के साथ-साथ मोबाइल उपकरणों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है।

आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस नेटवर्क के तार अन्य शहरों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online Platform) से भी जुड़े हैं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अधिकृत दुकानों (Authorized Shops) से ही मोबाइल पार्ट्स या एक्सेसरीज़ (Accessories) खरीदें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।