प्राचीन झिंडी वाले बाबा मंदिर में बिजली आपूर्ति बाधित, कांवड़ यात्रा पर पड़ा असर
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (13/07/2025): ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव स्थित ऐतिहासिक (Historical) और श्रद्धा के प्रतीक झिंडी वाले बाबा मंदिर में बिजली आपूर्ति (Power Supply) न होने से भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं (Devotees) की संख्या में भारी वृद्धि होती है, ऐसे में मंदिर में बिजली की अनुपलब्धता एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है।
गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) संतराज आर्य ने इस विषय को गंभीरता से उठाते हुए जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह और नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के अधिकारियों से मुलाकात कर त्वरित समाधान की मांग की है। संतराज आर्य ने बताया कि यह मंदिर न केवल इमलिया गांव, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों की आस्था का केंद्र है। वर्षों से यहां प्रतिदिन हवन, पूजा और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होते आ रहे हैं।
मंदिर की स्थापना लगभग 60 वर्ष पूर्व हुई थी और तब से ही यहां नित्य पूजा-पाठ की परंपरा चली आ रही है। सावन मास में विशेष रूप से शिवभक्त कांवड़ लेकर आते हैं और यहीं रुककर जल चढ़ाने की तैयारी करते हैं। परंतु बिजली की व्यवस्था न होने के कारण रात्रि में रुकना कठिन हो जाता है और धार्मिक आयोजन भी बाधित होते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि मंदिर में स्थायी रूप से बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) उपलब्ध करा दिया जाए, तो ना केवल कांवड़ियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि मंदिर में नियमित रूप से होने वाले धार्मिक कार्य भी व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकेंगे।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि जिला प्रशासन और बिजली विभाग इस ऐतिहासिक मंदिर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर यहां बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराए। इससे कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सकेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।