New Delhi News (13/07/2025): राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल (Radisson Blue Hotel) में रविवार तड़के आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। यह आग होटल के दूसरे तल पर बने सॉना रूम में लगी थी। अधिकारियों को रात करीब 12:17 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल की टीमें मौके पर रवाना हुईं। दमकल अधिकारी ADO रवि नाथ (Ravi Nath) ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों के सहारे आग पर काबू पा लिया गया है और गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह सॉना रूम की तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई हो सकती है। होटल प्रबंधन और सुरक्षा टीम ने भी तत्काल एहतियातन कदम उठाए और पूरे होटल को अस्थायी रूप से खाली कराया गया था। घटना ने एक बार फिर होटल सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता को रेखांकित कर दिया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।