30 जुलाई को भाकियू की महापंचायत, दनकौर कैंप कार्यालय पर तैयारियों को लेकर हुई बैठक
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (13/07/2025): भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) महात्मा टिकैत के दनकौर (Dankaur) स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 30 जुलाई को जेपी वीआईपी गेट (Jaypee VIP Gate) के सामने बने हाइवे अंडरपास (Highway Underpass) पर प्रस्तावित महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा और जिम्मेदारियों का बंटवारा करना था।
बैठक की अध्यक्षता भाकियू के राष्ट्रीय सचिव जयवीर कसाना ने की, जबकि संचालन पंकज शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुमित नागर अमरपुर ने बताया कि महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों और क्षेत्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह महापंचायत किसानों की समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाने के लिए आयोजित की जा रही है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महापंचायत में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को देखते हुए उनकी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं (Facilities) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए हैं, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
बैठक में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष बॉबी नागर, जिला अध्यक्ष श्यामवीर नागर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयकिशन, गजराज डेरिन, ओमप्रकाश तथा रणवीर मोहन सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, युवा जिला सचिव यश लोदाना, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, एनसीआर अध्यक्ष अमित जी और मेरठ मंडल महासचिव रविंद्र नागर समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने, गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने तथा किसानों की मांगों को प्रभावशाली तरीके से सरकार (Government) तक पहुंचाने पर भी चर्चा हुई। महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की गई। भाकियू नेतृत्व का मानना है कि यह महापंचायत किसानों की आवाज बुलंद करने और उनकी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।