मानसून की पहली बारिश के बाद बीटा – 1 में जलजमाव, स्थानीय निवासी परेशान

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (13/07/2025): ग्रेटर नोएडा में बीते दिन हुई तेज बारिश ने एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की तैयारियों की असलियत उजागर कर दी है। बीटा-1 सेक्टर में बारिश के बाद कई स्थानों पर भारी जलभराव हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश की तीव्रता भले ही बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन मामूली पानी ने ही सड़कों (Roads) को तालाब में तब्दील कर दिया। सड़कें जलमग्न हो गईं और पैदल चलने वाले लोगों, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को आवागमन में खासी परेशानी हुई। दोपहिया वाहन चालकों को भी जलभराव से गुजरते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय निवासी लगातार यह शिकायत कर रहे हैं कि मानसून से पहले प्राधिकरण की ओर से किए जाने वाले नालियों (Sewage) की सफाई जैसे आवश्यक कार्य या तो पूरी तरह से किए ही नहीं गए या बेहद लापरवाही से किए गए। नतीजतन, बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया और कई घंटों तक निकासी नहीं हो सकी।

एक ओर जहां जलभराव से बड़ों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर छोटे बच्चे जमा हुए पानी में खेलते और मस्ती करते नजर आए। हालांकि यह दृश्य कुछ समय के लिए मुस्कान जरूर बिखेरता है, लेकिन यह तस्वीर शहर की बुनियादी व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल भी खड़ा करती है।

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि प्राधिकरण इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करे और मानसून (Monsoon) के दौरान नागरिकों को राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाए। नगर विकास विभाग के दावों के विपरीत, यह स्थिति साफ संकेत देती है कि ग्राउंड लेवल (Ground Level) पर काम अधूरा या सतही ढंग से किया गया है। यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो आने वाले दिनों में थोड़ी-सी भी बारिश एक बार फिर शहर को ठप कर सकती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।