New Delhi News (12/07/2025): सीलमपुर (Seelampur) स्थित जनता कालोनी (Janta Colony) में गिरी इमारत के मलबे से शनिवार को चार और शव बरामद किए गए हैं, जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और एनडीआरएफ(NDRF) , दमकल विभाग व दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीमें मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और आसपास की इमारतों को एहतियातन खाली कराया गया है। प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है, वहीं इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
एनडीआरएफ अधिकारी डीआर चौधरी ने जनता मजदूर कॉलोनी में हुई इमारत गिरने की घटना पर कहा: “सुबह करीब 7:30 बजे हमें जानकारी मिली कि वेलकम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इमारत ढह गई है। इस सूचना के बाद हमारी रेस्क्यू और सर्च टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सीमित जगह होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने मलबे को हाथों से हटाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुबह के समय दो पीड़ितों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। बाद में हमें सूचना मिली कि चार और लोग मलबे में फंसे हैं, जिन्हें अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।