CM Yogi के सलाहकार पहुंचे Medical Devices Park, निर्माण और निवेश की ली ग्राउंड रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

Yamuna Expressway News (12/07/2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सलाहकार अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) और जी.एन. सिंह (GN Singh) ने शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna expressway Industrial Development Authority) के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) का दौरा किया। इस दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh, CEO) ने परियोजना की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि यह पार्क भारत सरकार के सहयोग से विकसित हो रहा है और देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क है, जो 350 एकड़ में फैला हुआ है। अब तक 89 भूखंडों का आवंटन हो चुका है, जिसमें से 65 अलाटियों को चेकलिस्ट जारी की गई, 47 ने रजिस्ट्री कराई, 10 के बिल्डिंग मैप स्वीकृत हो चुके हैं और 7 कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

अवनीश अवस्थी ने निर्देश दिया कि अगले एक सप्ताह में सभी 89 अलाटियों के लीज प्लान तैयार किए जाएं और आरएफपी प्रक्रिया में प्री-बिड मीटिंग का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाए। वहीं, जी एन सिंह ने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में मेडिकल डिवाइसेज प्रमोशनल काउंसिल के साथ-साथ CDSCO, IPC, और स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी के लिए कार्यालय स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

बैठक में डॉ. अजय सचान (डिप्टी ड्रग कंट्रोलर), डॉ. सेल्वराजन (निदेशक व साइंटिफिक ऑफिसर, IPC), और स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने भाग लिया। यह उपस्थिति कंपनियों को लाइसेंस, डिवाइस सेफ्टी सर्टिफिकेट, ISO सर्टिफिकेशन और ट्रेनिंग में सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कृष मेडिकोज़ के शरद जैन ने लोन की आवश्यकता जताई, जिस पर अवस्थी ने अधिकारियों को बैंक सहायता दिलाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, एवियंस बायोमेडिकल्स द्वारा 22 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जबकि स्योन मेड टेक करीब 80 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है और यूएसए से ली गई तकनीक से फैक्ट्री स्थापित कर रही है, जिनके उत्पाद 22 देशों में निर्यात हो रहे हैं। अवस्थी ने अधिकारियों को 15 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में CEO राकेश कुमार सिंह के साथ कपिल सिंह (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी), शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण मित्तल, राजेंद्र भाटी, मेहराम सिंह, स्मिता सिंह सहित UPPCL और प्रमोशनल काउंसिल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।