गाजियाबाद, (12 जुलाई 2025): गाजियाबाद की आकाश नगर कॉलोनी (Akash Nagar Colony) के सैकड़ों निवासियों ने शनिवार को सांसद अतुल गर्ग (MP Atul Garg) से मुलाकात कर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को लेकर अपनी समस्याएं रखीं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजेंद्र सिंह त्यागी ने किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी गाजियाबाद जिले की ग्राम पंचायत डासना देहात और रसूलपुर सिकरोड़ा के अंतर्गत आती है तथा दो विधानसभा क्षेत्रों—मुरादनगर और धौलाना—में विभाजित है। दोनों ही क्षेत्रों में भाजपा के विधायक हैं, इसके बावजूद यहां आज तक न तो पक्की सड़कें हैं, न नालियां, न साफ पानी और न ही नियमित बिजली आपूर्ति की सुविधा है।
प्रतिनिधियों ने बताया कि कॉलोनी की अनुमानित आबादी 12,000 है, लेकिन आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ संपूर्ण क्षेत्र को नहीं मिल पाया है। केवल धौलाना विधानसभा में आने वाले हिस्से को श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना का कुछ लाभ मिला है, जबकि मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र और रसूलपुर सिकरोड़ा पंचायत वाला हिस्सा पूरी तरह उपेक्षित है।

लोगों ने सांसद को बताया कि इलाके की सभी गलियां आज भी कच्ची हैं, जिनमें गंदगी और जलभराव आम बात है। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे खासतौर पर प्रभावित होते हैं। बच्चों का स्कूल जाना तक मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अब तक क्षेत्र में किसी भी तरह की विकास योजना नहीं पहुंच पाई है।
इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के रजापुर ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, रवि कुमार शाक्य, मोनू, रेखा, पुष्पा, निधि, हेमंत कुमार, रजनी, कांता, सरोज, रीता देवी, सुमित्रा त्रिपाठी, बृजेश, आनंदी, जयचंद, सन्नी, जयप्रकाश, गुलशन, रवि, नागेंद्र पाण्डेय, रामनिवास, उमा, कविता, प्यारेलाल, आदित्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
सांसद अतुल गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द से जल्द समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट होकर लौटा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।