Ghaziabad News (12/07/2025): विवेकानंद शिशु मंदिर स्कूल (Vivekananda Shishu Mandir School), गाजियाबाद में आज एक अनूठा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला, जहाँ गाजियाबाद के 8 सरकारी स्कूलों की फुटबॉल टीमों (Football Teams) के बीच मुकाबले आयोजित किए गए।
इस आयोजन के पीछे एक खास प्रेरक कहानी है। आईआईटी दिल्ली से स्नातक और अमेरिका की बोस्टन कंसल्टेंसी कंपनी में चार लाख रुपये मासिक वेतन की नौकरी कर रहे, ईशान त्यागी (Ishaan Tyagi) ने कुछ वर्षों के भीतर यह महसूस किया कि वे किसी और देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने वह उच्च वेतन वाली नौकरी त्याग दी और स्वदेश लौटकर सरकारी स्कूलों की जमीनी हकीकत को नजदीक से देखा। यह देखकर उन्होंने संकल्प लिया कि वे गरीब बच्चों में खेलों के माध्यम से आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास करेंगे।
जब त्यागी ने गाजियाबाद के सरकारी स्कूलों (Government Schools) से संपर्क किया, तो अधिकांश प्राचार्यों ने फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी, मैदान की अनुपलब्धता, जूते-मोजे-जर्सी और फुटबॉल जैसे संसाधनों की कमी तथा परिवहन सुविधा के अभाव का हवाला देते हुए सहयोग से इनकार कर दिया।
लेकिन ईशान त्यागी ने हार नहीं मानी। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर 8 स्कूलों को फुटबॉल टीम गठित करने हेतु प्रेरित किया। बच्चों का चयन किया गया, उन्हें एक वर्ष तक निरंतर अभ्यास कराया गया और जरूरी फुटबॉल किट (जूते, मौजे, जर्सी आदि) उपलब्ध कराए गए। आने-जाने की व्यवस्था की गई और आज 12 जुलाई को इन 8 सरकारी स्कूलों की टीमें पहली बार फुटबॉल मैदान में भिड़ीं।
इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को महामाया स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
“बिना खेले बच्चों में टीम स्पिरिट, प्रबंधन क्षमता और नेतृत्व कैसे पैदा होगा?” — यह सवाल आज के इस आयोजन की आत्मा है। यह पहल अब गाजियाबाद के हर सरकारी स्कूल में लागू की जानी चाहिए और आगे चलकर पूरे देश में। राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण की दिशा में फुटबॉल लीग एक मजबूत जरिया बन सकती है।
यह एक छोटी सी शुरुआत है, लेकिन इसमें एक विराट आंदोलन का रूप लेने की पूरी क्षमता है। आवश्यकता इस बात की है कि इसे हर घर तक पहुंचाया जाए, ताकि हर बच्चा अपने अंदर छिपे नेता और खिलाड़ी को पहचान सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।