दिल्ली मानसून का मज़ा नहीं, मुसीबत झेल रही है: Delhi Government पर विपक्ष का वार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
NEW DELHI NEWS, (11/07/2025): दिल्ली में मानसून की पहली भारी बारिश ने एक बार फिर सरकार के जलभराव रोकने के तमाम दावों की पोल खोल दी है। सिविक सेंटर स्थित एमसीडी मुख्यालय में आज जलभराव को लेकर एक अहम प्रेसवार्ता हुई, जिसमें विपक्षी नेताओं ने भाजपा की ‘चार इंजन सरकार’ को जमकर घेरा।
नेता विपक्ष अंकुश नारंग (MCD LoP Ankush Narang) ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीते सप्ताह बड़े आत्मविश्वास से दावा किया था—”हमने सारी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, इस बार दिल्ली में जलभराव नहीं होगा।”
मगर हकीकत में दिल्ली की सड़कों पर बारिश का पानी इस कदर भर गया कि कई इलाकों में ट्रैफिक थमा, लोग परेशान हुए और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी मंत्री प्रवेश वर्मा ने मानसून से पहले वादा किया था, “दिल्ली के 400 जलभराव प्वाइंट चिन्हित कर लिए हैं। हर प्वाइंट पर अधिकारी तैनात होंगे, अगर जलभराव हुआ तो अफसर सस्पेंड होंगे।” लेकिन अब तक न तो जलभराव रुका, न ही किसी अफसर के निलंबन की खबर आई।
अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली के मेयर राजा इक़बाल सिंह ने मानसून शुरू होने से पहले कहा था, “दिल्ली इस बार मानसून का मज़ा लेगी, जलभराव नहीं होगा।” मगर आज दिल्ली की सड़कों का हाल देख कर यही कहा जा सकता है कि राजधानी ‘स्विमिंग पूल सिटी’ में तब्दील हो गई है।
आप नेता अंकुश नारंग ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “ये चार इंजन की नहीं, चार गुना जुमलेबाज़ी वाली सरकार है, झूठ, ढोंग, दिखावा और प्रचार ही इनका असली चेहरा है।”
जनता सवाल कर रही है, अगर तैयारियाँ पूरी थीं, तो दिल्ली पानी-पानी क्यों हुई?
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।